Japanese House Constructed Without Nails: सोशल मीडिया (Social Media) पर चौंका देने वाले वीडियोज़ की भरमार है. कभी-कभी तो ऐसे वीडियो वायरल (Viral Videos) हो जाते हैं, जिन्हें देखकर बिल्कुल भी यकीन नहीं होता. ऐसे वीडियोज़ को देखने के बाद आंखों पर भरोसा करना बिल्कुल होता है, लेकिन आखिर दिखती तो सच्चाई ही है. इन दिनों भी एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसकी कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है.

सिविल इंजीनियरिंग के नायाब नमूने को दिखाता ये वीडियो वाकई में शानदार है. चलिए अब आपको इस वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप एक घर जापानी घर (Japanese House) देखेंगे, जिसे 100 साल पहले बनाया गया था. ऐसा वीडियो के कैप्शन में दावा किया गया है.

100 साल पहले बनाए गए इस लकड़ी के घर की खास बात यह है कि इसमें एक भी कील का इस्तेमाल नहीं किया गया. वीडियो में पूरे घर को खोलकर दिखाया गया है और हैरानी की बात है कि बिना कील का इस्तेमाल करे इस घर को मजबूती के साथ बनाया गया. 

बिना कील के बनाया गया घर

आप वीडियो देखेंगे तो आपका पता चलेगा इस घर को लड़कियों से बनाया गया है और लकड़ियों के ब्लॉक बनाकर ही घर को स्थिर करने का काम किया गया है. लकड़ियों के छोटे-छोटे ब्लॉक्स के सहारे पूरे घर को खड़ा किया गया. बिना कील के बनाए गए इस घर को देख हर कोई हैरान है. 100 पहले इस चीज़ की कल्पना करना ही काफी बड़ी सफलता है.

वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Lost In History नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. कुछ घंटे पहले ही इस वीडियो को शेयर किया गया, जिसे अभी तक 8.38 लाख बार देखा जा चुका है. 31 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

ये भी पढ़ें- Viral Video: इंसानियत की मिसाल! हथेली पर पानी रखकर शख्स ने बुझाई कुत्ते की प्यास

ये भी पढ़ें- Viral Video: सड़क पार कर रही थी महिला, अचानक आया ट्रक और टायर के नीचे...