Japan Armpit Sweat Rice Ball: खाने के शौकीन दुनिया के हर हिस्से में होते हैं. अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह का खाना पसंद होता है. किसी को चीनी खाना पसंद होता है. किसी को इटालियन खाना पसंद होता है. किसी को कॉन्टिनेंटल पसंद होता है तो वहीं किसी को इंडियन.


दुनिया के कुछ देशों में कुछ खास प्रकार के व्यंजन बनने के लिए खास प्रकार की चीजों का इस्तेमाल होता है. जापान तकनीक के मामले में दुनिया का सबसे अग्रणी देश है. लेकिन इन दिनों जापान में एक ऐसी राइस बाॅल बनाने का अनोखा तरीका वायरल हो रहा है. जिसे सुनकर कई लोगों को तो घिन आ जाएगी. 


पसीने से बनाए जा रहे हैं चावल


जापान में चावल से बनी हुई चीज बहुत खाई जाती है. और खास तौर पर राइस बॉल खाने के शौकीन लोगों की तो बड़ी लंबी तादात है. लेकिन इन दिनों जिस तरह से जापान में राइस बॉल बनाने की एक विधि वायरल हो रही है. उसे जानकर आपको घिन जाएगी.


जापान में इन दोनों महिलाओं के आर्मपिट के पसीने से बने हुए राइस बॉल काफी वायरल हो रहे हैं. दुनिया में इस तरह से चावल बनाने का यह तरीका अब तक कहीं नहीं देखा गया था. जापान में पसीने से बने हुए यह चावल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. 


क्यों बनाये जा रहे हैं पसीने से राइस बाॅल?


राइस बॉल बनाने के इस अजीबोगरीब तरीके को जानकर आपके मन में सवाल आ रहा होगा आखिर ऐसी क्या जरूरत पड़ गई. तो बता दें साल 2013 में जापान में एक स्टडी हुई थी. जिसमें यह निकलकर सामने आया था कि आर्मपिट के पसीने में एक खास तरह का फेरोमोन होता है. जिसे सूंघने से और चाटने से इंसान के इमोशंस को बेहतर किया जा सकता है. तभी से लोगों ने इस प्रकार के एक्सपेरिमेंट शुरू कर दिया. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में गौरेया के बच्चों की दावत... मदर्स डे से पहले मां की ममता का प्यारा वीडियो हो रहा वायरल