Trending News: देश के वीर सिपाही दुश्मनों से हमारी रक्षा के लिए दिन-रात सीमा पर कड़ा पहरा देते हैं. पहाड़ी बर्फीले इलाकों में लगातार गिर रही बर्फ के बीच देश के वीर जवान अपने प्राणों की चिंता किए बिना तैनात रहते हैं. ऐसे में देशवासियों के दिलों में सिपाहियों के लिए काफी सम्मान देखा जाता है. इस कारण उनसे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर तेजी से वायरल होते रहते हैं.


भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) सोशल मीडिया पर अपने जवानों से जुड़े कई वीडियो बीते दिनों में सामने लाता रहा है. यूजर्स का काफी प्यार मिला है. ट्विटर पर एक्टिव आईटीबीपी के नए वीडियो में कुछ जवानों को हिमाचल प्रदेश के एक पहाड़ पर घुटने तक डूबे बर्फ के बीच खुद को फिट रखने के लिए बचपन में खेला जाने वाले खेल खेलते देखा जा रहा है.






वायरल हो रही इस क्लिप में बर्फबारी होने के बाद कड़ाके की ठंड के बीच आईटीबीपी जावनों को गहरी बर्फ में रूमाल गिराने का खेल खेलते देखा जा रहा है. ये देख यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं. वीडियो में कुछ जवान गोलाई में बैठे हुए हैं, जो दूसरे जवानों के पीछे से दौड़ते हुए जाते समय किसी एक की पीछे रुमाल रख दे रहे हैं. इस पर दूसरे जवान को रुमाल लेकर दौड़ते देखा जा रहा है.






वीडियो को शेयर करने के साथ ही इसके कैप्शन में लिखा गया 'ताजा बर्फबारी और दोस्तों के साथ बचपन का खेल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद रुमाल गिराने का खेल खेलते हुए'. जिसे देख यूजर्स हैरान होते हुए देश के इन वीर जवानों की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए सिपाहियों को सलाम किया है. वहीं एक अन्य ने लिखा 'नमन है हिम वीरों को.'






इसे भी पढ़ेंः
Watch: नन्हें कलाकार ने बजाई ऐसी धुन, लोग हो गए इस छोटे से बच्चे के फैन


Watch: ऐसी खतरनाक जगह पर युवक करने लगा पुल-अप्स, देखकर उड़ जाएंगे होश