Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया पर यूं तो हर तरह के वीडियो को अपने अनोखे कंटेंट के कारण पसंद किया जाता है. वहीं जब बात देश की रक्षा में लगे जाबाज सिपाहियों की आती है तो सोशल मीडिया यूजर्स के अंदर देशभक्ति का एक अलग ही प्रसार देखा जाता है. हाल ही के दिनों में पहाड़ों और इंटरनेशनल बॉर्डर से भारतीय जवानों के कई वीडियो सामने आए हैं. जिन्हें सोशल मीडिया पर बहुत प्यार मिला है.


ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया है. जिसे इंस्टाग्राम पर ITBP के ऑफिशियल अकाउंट की ओर से रिलीज किया गया है. जिसे देख हर किसी के अंदर देशप्रेम की भावना जाग रही है. वीडियो में उत्तराखंड की पहाड़ियों में बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच ITBP के जवानों को गस्त करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.






वायरल हो रहे वीडियो में ITBP के जवानों के एक ग्रुप को उत्तराखंड के हिमालय रिजन में घुटने तक गहरे बर्फीले इलाके में गश्त करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बर्फ से ढकी पहाड़ियों में गस्त करना काफी मुश्किल भरा होता है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही बताया जा रहा है कि ITBP के हिमवीर शून्य से नीचे के तापमान में 15 हजार फीट पर बर्फ से ढके क्षेत्र को पार कर रहे हैं.


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरान कर रहा है. वीडियो को हर कोई तेजी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 12 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हजारों की संख्या में यूजर ने इसे लाइक किया है तो बड़ी संख्या में यूजर्स इस पर रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं. हर कोई ITBP के इन जवानों को अपना हीरो और रोल मॉडल बता रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Trending News: लग्ज़री कारों को अमेरिका ले जा रहे जहाज़ में लगी भयानक आग, 4000 गाड़ियां अटलांटिक महासागर में बहीं


Watch: स्टेज पर दुल्हन के साथ दूल्हे ने की ऐसी खूबसूरत हरकत, हर कोई बन गया दूल्हे का फेन