Trending Video: प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी अपने पहले विदेश दौरे पर इटली पहुंचे हैं. यहां पर वे जी-7 समिट का हिस्सा होंगे. इस समिट में 90 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं. यहां मेलोनी ने अलग अलग देशों से पहुंचे प्रतिनिधियों का नमस्ते करके स्वागत किया. जी-7 के पहले दिन इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी भारत के रंग में रंगी नजर आईं. उन्होंने वहां पहुंचने वाले सभी मेहमानों का हाथ जोड़कर स्वागत किया. भारतीय कल्चर को अपनाते हुए इस तरह से मेलोनी को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ये सब पीएम मोदी के वहां पहुंचने से ठीक पहले हुआ.
भारतीय रंग में दिखीं इटली की प्रधानमंत्री
दरअसल, इटली में 13 जून से लेकर 15 जून तक जी-7 समिट का आयोजन होने जा रहा है, इस समिट में कई देशों के प्रतिनिधि शामिल होने इटली पहुंचे हैं. ऐसे में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अपनी मेजबानी में मेहमानों का स्वागत करती दिखाई दे रही हैं. लेकिन उनके स्वागत करने का तरीका थोड़ा खास है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेलोनी इटली आने वाले मेहमानों का हाथ जोड़कर स्वागत कर रही है. सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधान मंत्री फूमियो किशिदा,कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी पहुंचे. इसके अलावा जर्मन के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज भी दिखाई दिए. वायरल वीडियो में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को हाथ जोड़कर स्वागत करते हुए दिखाई दे रही हैं.
देखें वीडियो
वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई के आधिकारिक एक्स(पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 34 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मोदी है तो मुमकिन है. एक और यूजर ने लिखा...भारतीय परंपरा हर किसी को अपना बना ही लेती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मजा तो तब आएगा जब मोदी और मेलोनी एक साथ दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: Video: पाकिस्तान में लगा खूबसूरत बकरों का शो...बकरीद के लिए लाखों की लगी बोली