IPL 2025 का फाइनल महज एक क्रिकेट मैच नहीं था, वो करोड़ों उम्मीदों का विस्फोट था. सालों की थकान, ट्रोल्स की मार, खामोश संघर्ष और एक न खत्म होने वाला इंतजार, सब कुछ एक रात में बह गया जब RCB ने 18 साल बाद पहली बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली. स्टेडियम में जश्न का माहौल था, कैमरे चमक रहे थे.

अनुष्का शर्मा अपनी आंखों से बहते हुए गर्व को मुस्कान में छिपा रही थीं और विराट कोहली...वो विराट जो मैदान पर शेर की तरह गरजता है, वो अपनी सबसे कोमल, मासूम और दिल छू लेने वाली भावनाओं के साथ कैमरे में कैद हो गया. उस वक्त जब वह दौड़ते हुए रवि शास्त्री की ओर गए और उन्हें कसकर गले लगाया, मानो बरसों से रुका हुआ जज्बात एक पल में फूट पड़ा.

बच्चों की तरह दौड़े और रवि शास्त्री के गले लग गए विराट

RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हर चेहरा मुस्कुरा रहा था, पर सबसे ज्यादा जिस पल ने लोगों के दिल को छू लिया, वो था विराट कोहली और रवि शास्त्री का मिलन. सेरेमनी चल रही थी, कैमरे घूम रहे थे, विराट के इर्द-गिर्द उनका परिवार था. अनुष्का शर्मा और बाकी रिश्तेदार. तभी अचानक विराट की नजर भीड़ के बीच से रवि शास्त्री पर पड़ी. विराट ने जैसे ही उन्हें देखा, उनके चेहरे पर एक मासूम सी मुस्कान आई और अगले ही पल वो दौड़ पड़े. किसी छोटे बच्चे की तरह जो अपने पापा को एयरपोर्ट पर देखकर दौड़ता है और जाकर उनकी गोद में समा जाता है. वही जज्बा, वही मासूमियत, वही पवित्र अपनापन विराट की इस हरकत में झलक रहा था.

रवि शास्त्री ने भी खोली अपनी बाहें

रवि शास्त्री ने भी दोनों बाहें खोल दीं, जैसे कोई पिता अपने बेटे को सीने से लगाता है. विराट ने उन्हें लिपटकर वो सारी थकान, सारी मेहनत, सारे अधूरे पल जैसे उनकी गोद में डाल दिए हों. ये सिर्फ एक गले लगना नहीं था, ये उस दौर का शुक्रिया था जब रवि शास्त्री ने कोच रहते हुए विराट को पंख दिए, आत्मविश्वास दिया और एक आक्रामक बल्लेबाज को टीम इंडिया का मजबूत स्तंभ बना दिया.

यह भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस...तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, फिर ऐसे बच गई जान

यूजर्स कर रहे तारीफ

वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...विराट कोहली का ये अंदाज सबसे प्यारा था. एक और यूजर ने लिखा...विराट जैसा खिलाड़ी 100 साल में एक बार पैदा होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...18 साल का सब्र, टूटा नहीं लेकिन बांध. जिंदाबाद विराट कोहली.

यह भी पढ़ें: यमराज का चचिया ससुर...मगरमच्छों के बीच जाकर खाना खिलाता दिखा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप