3 जून को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. यहां आईपीएल की चोकर्स कहलाने वाली आरसीबी ने 18 साल बाद जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. अब इसी खुशी में बेंगलुरु के लोग जीत का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इकट्ठा हुए थे. लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से स्टेडियम में भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. अब इन्हीं मौतों ने सोशल मीडिया को भी झकझोर कर रख दिया है. लोगों के रिएक्शन देख आप भी कांप उठेंगे.

भगदड़ में हुई थी 11 लोगों की मौत

सोशल मीडिया पर वायरल कई सारे वीडियो में देखा गया कि भगदड़ कितनी ज्यादा खतरनाक थी. लोग एक दूसरे के ऊपर पैर रख रखकर रौंदते हुए भाग रहे थे. ज्यादा भीड़ की वजह से सफोकेशन से भी लोगों ने दम तोड़ दिया. 4 जून को हुए इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने मृतकों को मुआवजा देने का ऐलान किया और घायलों के मुफ्त इलाज का भी दावा कर दिया. लेकिन यूजर्स का खून तो उबाल मार रहा था, वो कहां मुआवजे से शांत होने वाला था. लिहाजा ये गुस्सा उनका कमेंट बॉक्स में फूटा.

RCB और क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया

RCB ने आधिकारिक बयान में शोक व्यक्त किया. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "शब्द नहीं हैं, पूरी तरह से टूट गया हूं" सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और आकाश चोपड़ा ने भी घटना पर दुख जताया है. RCB की ऐतिहासिक जीत का जश्न एक त्रासदी में बदल गया, जिससे यह साफ होता है कि बड़े आयोजनों में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की कितनी जरूरत है.

यूजर्स का फूटा गुस्सा

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा कमेंट बॉक्स में देखते ही बन रहा है. एक यूजर ने लिखा...गलत चीजों का विरोध करने का लोगों के पास टाइम नहीं है.

यह भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस...तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, फिर ऐसे बच गई जान

एक और यूजर ने लिखा....अरे भाई बेंगलुरु का कौन खिलाड़ी था टीम में, बेवकूफ बनाया जा रहा है और बेवकूफ बन रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...किसी बाबा की नौटंकी हो या फिर किसी खेल का जश्न. मरता आम इंसान ही है. किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता.

यह भी पढ़ें: यमराज का चचिया ससुर...मगरमच्छों के बीच जाकर खाना खिलाता दिखा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप