पॉपुलर होने के लिए आजकल लोग हर तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं. कभी कोई बाढ़ के पानी में रील बनाता हुआ नजर आता है तो कभी कोई बिज़ी रोड पर डांस करता हुआ दिखाई देता है. आपने सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियोज़ देखी होंगी, जिनमें लोग खतरनाक जगहों पर अपनी जान की परवाह किए बगैर डांस करते नजर आ रहे होंगे. अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक चौंकाने वाला वीडियो सर्कुलेट हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बारिश के दौरान बिज़ी सड़क पर नाचता हुआ नजर आ रहा है.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि तेज बारिश हो रही है और ऐसे मौसम में शख्स सड़क के बिल्कुल बीचों बीच खड़ा होकर 'बन ठन चली बोलो' गाने पर डांस कर रहा है. आसपास से गाड़ियां भी गुजरती हुईं नजर आ रही हैं. शख्स का ध्यान सिर्फ कैमरे पर है. वह न तो पीछे से आ रही गाड़ियों को देख रहा है और ना ही सामने आ रही गाड़ियों को. यही लापरवाही कई बार सड़क हादसों का कारण बनती हैं. लेकिन फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. सिर्फ कुछ लाइक्स और व्यूज़ पाने के लिए अपनी जान के साथ रिस्क लेते हैं.
यूजर्स ने जाहिर की नाराजगी
यह पहली बार नहीं है, जब किसी ने बिज़ी रोड पर भागती गाड़ियों के बीच डांस किया हो, इससे पहले भी कई बार ऐसी वीडियोज़ सामने आ चुकी हैं. इस वीडियो को तरुण नाम के एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. तरुण अक्सर स्ट्रीट डांस की वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है. एक यूजर ने कहा, 'बीच रास्ते में ऐसा मत करो'. जबकि एक दूसरे यूजर ने कहा, 'किसी दिन एक्सीडेंट करवाकर ही मानोगे.'
ये भी पढ़ें: Viral Video: नदी से आसमान तक जाती दिखी एक 'दिव्य रोशनी', 'कुदरत का करिश्मा' बताने लगे लोग, जानें क्या है सच्चाई?