Amazing Viral Video: सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्सर अपने दिन भर की थकान को मिटाने की तलाश में कुछ अच्छे वीडियो की फिराक में नजर आते हैं. इसी बीच देश में लगातार बढ़ रही ठंड और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के दौरान सोशल मीडिया पर सफेद बर्फ की चादर ओढ़े वादियों का नज़ारा यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचते नजर आ रहा है. जिसे देख हर कोई उसमें खोता जा रहा है.


इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया एक वीडियो तेजी से यूजर्स को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. जिसे एक बार देखने के बाद यूजर्स लगातार उसे लूप में देखते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बर्फ की चादर ओढ़े नजर आ रही पहाडियां हर किसी को अपने आगोश में ले रही है. यहीं कारण है कि इस दिलकश प्राकृतिक नजारे को देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है.






दिल जीत रहा वीडियो


वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने शेयर किया है. अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से हर्ष गोयनका ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा 'जब मैं सुबह उठा और मैंने अपने कमरे से बर्फ की साफ सफेद चादर पर जादुई रूप से चमकते सूरज को देखा.' वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यह तेजी से वायरल हो रही है.


यूजर्स को भाया वीडियो


खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर तीन लाख 8 हजार से ज्यादा व्यूज और एक हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. यूजर्स लगातार वीडियो को शेयर करते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे जादुई बताया है तो वहीं कई यूजर्स नजारे को अपनी आंखों से देखने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: कश्मीर के एक गांव में पहली बार पहुंची बिजली,