Trending Golden Kulfi Video: सोशल मीडिया, खाने के एक से बढ़कर एक आइटम का खजाना है, जो हर दिन नए-नए वीडियो से बढ़ता रहता है. अब इस खजाने से देश दुनिया में बनने वाले तरह-तरह फूड आइटम्स के वीडियो सामने आते रहते हैं, जो हमारी जानकारी के साथ ही साथ हमारी जिज्ञासा को भी बढ़ाते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सोने की कुल्फी का सामने आया है, जिसे इंदौर की सड़कों पर बेचते हुए एक स्ट्रीट वेंडर को देखा गया है.

गर्मियां आते ही क्या बच्चे और क्या बूढ़े, सभी आइसक्रीम और कुल्फी खाने के लिए दौड़ पड़ते हैं. गर्मी के मौसम में कुल्फी खाना भी लोग बहुत पसंद करते हैं. तपती गर्मी में इसका मीठा स्वाद और ठंडा एहसास लोगों को तरोताजा कर देता है. कुल्फी भी कई तरह की होती है जैसे मलाई कुल्फी, फालूदा कुल्फी आदि, लेकिन क्या आपने कभी सोने की कुल्फी के बारे में सुना है? हाल ही में इंदौर के एक दुकानदार को सोने की कुल्फी बेचते हुए इस वायरल वीडियो में देखा गया है. पहले आप ये वीडियो देखिए.

ये रह वीडियो:

वीडियो को मिले हजारों व्यूज़

वीडियो में आपने एक स्ट्रीट वेंडर को सोने की कुल्फी बेचते हुए देखा... ये शख्स गले और हाथ में सोने के जेवरात पहने नजर आ रहा है. वह फ्रीजर से कुल्फी का एक टुकड़ा निकालता है और फिर इस कुल्फी को वो 24 कैरेट सोने की पत्ती में लपेट देता है. वीडियो में इस कुल्फी की कीमत 351 रुपए बताई गई है. इंदौर के सराफा में सोने की कुल्फी बेचने वाले इस शख्स को प्रकाश कुल्फी के नाम से जाना जाता है, जो यहां काफी पॉपुलर है. इस वीडियो को 14 अप्रैल को शेयर किया गया था और अब तक इस पोस्ट को चालीस हजार से ज्यादा बार लाइक मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हिल स्टेशन में गिरी बर्फ से महिला ने बनाई आइसक्रीम,