सिंगापुर से बेंगलुरु जा रही एक फ्लाइट में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है. दरअसल बेंगलुरु से सिंगापुर लौटने पर सभी यात्री तो उतर गए, लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं था कि अपना लगेज़ यानी सामान वापस पाने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ेगा. हुआ कुछ यूं कि जब इस फ्लाइट ने सिंगापुर से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर ली तो बीच रास्ते में फ्लाइट क्रू को मालूम चला कि उन्होंने तो बेंगलुरु से सिंगापुर की पिछली विमान यात्रा के दौरान फ्लाइट में सवार यात्रियों के सामान को लौटाया ही नहीं. यानी फ्लाइट उनके सामान को लेकर ही सिंगापुर से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर बैठी.


यह घटना सिंगापुर से बेंगलुरु की इंडिगो फ्लाइट में देखने को मिली है. जिन लोगों का सामान फ्लाइट में ही रह गया था, वह काफी वक्त से एयरपोर्ट पर अपने सामान का वेट कर रहे थे. सिंगापुर चंगी एयरपोर्ट से उड़ान भरने से पहले फ्लाइट से सामान नहीं उतारा गया था. इंडिगो एयरलाइन को जब अपनी इस गलती का एहसास हुआ तो फ्लाइट को आधे रास्ते से ही वापस सिंगापुर लौटाना पड़ा. 


एयरलाइन की इस गड़बड़ से नाराज दिखे यात्री 


फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट 6E-1006 ने सिंगापुर से बुधवार को सुबह करीब 5.35 (लोकल टाइम) पर उड़ान भरी थी. हालांकि गड़बड़ी का पता चलने के बाद सुबह 6.57 पर वापस सिंगापुर लौट आई. इंडिगो ने अपनी इस गलती के लिए यात्रियों से माफी मांगी. हालांकि यात्री इंडिगो एयरलाइन की इस लापरवाही के चलते काफी नाराज नजर आए. क्योंकि उन्हें अपने सामान के लिए बेवजह इतना इंतजार करना पड़ा. मालूम हो कि इंडिया की सबसे बड़ी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइन इंडिगो रोजाना 2000 के करीब फ्लाइट्स को ऑपरेट करती है. 


बुजुर्ग कपल को इजराइल एयरपोर्ट पर छोड़ा


इससे पहले इंडिगो एयरलाइन की एक और गलती सामने आई थी कि उसने एक बुजुर्ग कपल को युद्धग्रस्त इजराइल के एयरपोर्ट पर छोड़ दिया था. कपल को अपने डेस्टिनेशन पर सुरक्षित पहुंचने के लिए एक दिन से ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ा.


ये भी पढें: इस देश में लड़कों को नहीं मिल रही 'दुल्हन', कुंवारी सहित बुजुर्ग महिलाओं को खरीदकर कर रहे उनका 'रेप', वायरल हुआ ये VIDEO