Pilot Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों हजारों की तादाद में वीडियो सामने आ रहे हैं. जिनमें से कुछ ही वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आते हैं. वहीं अनोखा कंटेंट होने के कारण हर कोई इन्हें पसंद करता है. हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर कमर्शियल फ्लाइट के पायलट के वीडियो ने धूम मचा रखी है. हाल ही में एक ऐसे ही पायलट को फिर से देखा गया है.
दरअसल बीते कुछ समय में एक पायलट को फ्लाइट के अंदर अपने अनोखे शायराना अंदाज में अनाउंसमेंट करते सुना गया. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर उस पायलट का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वहीं अब इंडिगो फ्लाइट का एक पायलट उड़ान के दौरान अनाउंसमेंट करते सुना गया, जिस दौरान वह यात्रियों में जोश भरते नजर आया. वहीं वीडियो के अंत में कुछ ऐसा हुआ कि यह तेजी से वायरल हो रही है.
वीडियो को सोशल मीडिया पर फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड करने के बाद ट्विटर पर पोस्ट किया है. जिस पर जवाब देते हुए इंडिगो ने इसे रीट्वीट किया है. फिलहाल वीडियो में पायलट को दिल्ली से नॉर्थ गोवा जाने वाली पहली फ्लाइट में यात्रियों का स्वागत करते देखा जा रहा है. वीडियो के बीच में पायलट सभी यात्रियों से सवाल करता है कि क्या वह सभी इस यात्रा को लेकर उत्साहित हैं.
इस पर यात्री एक स्वर में तालियां बजाते हुए शोर मचाने लगते हैं. वहीं वीडियो के अंत में कुछ ऐसा होता है जिसे सुन हर कोई इस वीडियो को तेजी से शेयर करते नजर आ रहा है. वीडियो के अंत में एक यात्री पायलट से सवाल करते हुए पूछता है 'क्या आप बीयर सर्व करेंगे?'. फिलहाल यह वीडियो यूजर्स का ध्यान तेजी से खींच रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: सिंगर गुरु रंधावा से गाना सीख रहे अनुपम खेर,