Rishabh Pant Troll: न्यूजीलैंड की मेजबानी में भारत के वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 47.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 219 रन बनाए हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 18 ओवर में एक विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं (खबर लिखने तक). इसी बीच ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी ट्रेंड कर रहे हैं.

दरअसल न्यूजीलैंड की खिलाफ शुरू हुई इस सीरीज में भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में चुना गया था. वहीं अभी तक संजू सैमसन को खेलने का मौका भी नहीं मिल पाया है. वहीं आज खेले गए मैच में अपनी पैरी के दौरान ऋषभ पंत 16 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद से ही उनकी बैटिंग पर सवाल उठने लगे हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार ऋषभ पंत को इंडियन क्रिकेट टीम में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाए जाने और संजू सैमसन को मैदान से बाहर रखने पर सवाल उठा रहे हैं. जिस कारण ट्विटर पर #SanjuSamson और #RishabhPant तेजी से ट्रेंड कर रहा है. फिलहाल न्यूजीलैंड के साथ तीसरे और आखिरी मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने के कारण ऋषभ पंत को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

एक ओर जहां कुछ यूजर्स ऋषभ पंत को बार-बार मौका दिए जाने और टीम में बने रहने पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स उनके सपोर्ट में भी देखे गए हैं. फिलहाल एक यूजर ने मसखरी करते हुए ऋषभ पंत की बैटिंग को देखते हुए भारतीय टीम के खिलाफ सबसे खतरनाक बैट्समैन बताया है. वहीं कुछ ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋषभ पंत को भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज बताया है.

यह भी पढ़ेंः Video: पेड़ की डाल में फंसी बेबी मंकी की गर्दन