Trending Video: अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट से एक भारतीय छात्र के साथ हुई घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र को जमीन पर गिराकर अफसर जबरदस्त सख्ती दिखा रहे हैं. बताया जा रहा है कि छात्र को इस पूरे वाकये के बाद अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया. वीडियो इंटरनेट पर विवाद का विषय बन गया है.

दरअसल,अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर एक भारतीय छात्र को न केवल जबरन डिपॉर्ट कर दिया गया बल्कि उसके साथ बदसलूकी भी की गई. बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि छात्र को हथकड़ी पहनाकर जमीन पर गिरा दिया गया है. इसके बाद अधिकारियों ने उसे वापस भारत भेज दिया. इस पूरी घटना का वीडियो इंडियन-अमेरिकन बिजनेसमैन कुणाल जैन ने सोशल मीडिया पर डाला है. कुणाल का कहना है कि जब यह घटना हुई तो वह छात्र लगातार रो रहा था, लेकिन अफसरों ने उसके साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया.

दबोचा, बांधा और कर दिया डिपोर्ट!

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि चार सुरक्षा अधिकारी उस छात्र को दबोचे हुए हैं. उनमें से दो ने उसकी पीठ पर घुटनों से दबाव बना रखा है. छात्र के हाथ-पैर पूरी तरह बांध दिए गए हैं. यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोगों के बीच गुस्सा और चिंता बढ़ गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ पुलिस अफसर भारतीय छात्र को जमीन पर पूरी ताकत से दबाए हुए हैं. वहीं एक फोटो में एक अधिकारी की टोपी पर 'पोर्ट अथॉरिटी पुलिस' लिखा हुआ नजर आ रहा है.

दरअसल, PAPD यानी पोर्ट अथॉरिटी पुलिस डिपार्टमेंट, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में ट्रांजिट सिक्योरिटी संभालने वाली सबसे बड़ी फोर्स है. यह एजेंसी एयरपोर्ट, ब्रिज, सुरंग, बंदरगाह और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसे बड़े और अहम ठिकानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाती है. इन जगहों पर हर दिन भारी आवाजाही होती है और PAPD इनकी निगरानी में तैनात रहती है.

यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर...'खान सर' ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल

भड़के यूजर्स, बोले जाना ही क्यों है वहां

वीडियो को सोशल मीडिया पर कई सारे हैंडल से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....बधाई हो, भारत का डंका बज रहा है. एक और यूजर ने लिखा...ये किस तरह के लोग हैं, इंसानियत मर रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई वहां जाते ही क्यों हो? इतना बड़ा देश कम पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल