Trending Video: भारतीय किसी भी देश में जाएं वहां वे अपनी छाप छोड़ ही देते हैं, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय लड़की चीन पहुंचकर वहां के लोगों से अजीब अजीब सवाल करती नजर आ रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि लड़की कैसे चीनी लोगों से हिंदी में सवाल करती नजर आ रही है.दिल्ली से चीन पहुंची इस देसी गर्ल ने चीन के लोगों का दिमाग इस कदर खराब कर दिया कि आप ये वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.


वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की जो भारतीय है और चीन में घूमने आई है, वो चीन की सड़कों पर लोगों से अलग अलग तरह के सवाल करती नजर आ रही है. वहां खड़े लोगों से वो पूछती है, जैसे आपने दुनिया को कोरोना दिया क्या मैं आपको ट्रोमा दे सकती हूं. एक और शख्स से मिलकर वो पूछती है कि आपकी दिहाड़ी इंडिया के बराबर बन जाती है? बोतल तो बड़ी वाली लेकर बैठे हो तो अच्छी खासी बन ही जाती होगी. यही नहीं देसी गर्ल एक रेस्टोरेंट पर जाकर ये भी पूछती है कि आपने ये कौन सा जानवर काटा है. इसके अलावा एक पुल के नीचे खड़े होकर वो पूछती है कि ये पुल कहीं गिर तो नहीं जाएगा? एक कपल से मिलकर वो उनके कपड़ों के बारे में बोलती है कि यह कपड़े हमारे सरोजनी नगर में भी मिलते हैं.






लोगों का रिएक्शन वायरल 


वीडियो को jaspreetdyora नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.वीडियो को 3 लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. कई लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा..जातिवाद क्यों फैला रही हो बहन. एक और यूजर ने लिखा...मजाकिया होने और आक्रामक होने के बीच एक महीन रेखा होती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..जसप्रीत को लगता है कि वह अच्छी कंटेंट क्रिएटर है.


यह भी पढ़ें: Video: कुत्ते के दो बच्चों ने खेल-खेल में कर दिए सांप के दो टुकड़े, काफी शेयर हो रहा लड़ाई का ये वीडियो