मोदी है तो मुमकिन है... पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो खिला यूजर्स का चेहरा
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हुए ऑपरेशन सिंदूर ने सोशल मीडिया यूजर्स को अपने दिल की बात बयां करने का मौका दे दिया. उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल से पहले ही भारत ने असली टेस्ट कर लिया.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला कर दिया. इस मिशन को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वॉर्टर को तबाह कर दिया गया. भारत की जवाबी कार्रवाई ने सोशल मीडिया यूजर्स का जोश दोहरा कर दिया. उन्होंने एक ही आवाज में कहा कि मोदी है तो मुमकिन है.
आतंकी ठिकानों पर कब-क्या हुआ?
गौरतलब है कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बुधवार रात 1:44 बजे एक बड़ा बयान जारी किया. इसमें बताया गया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकियों पर भारत ने तगड़ा हमला किया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए इस हमले में 9 जगहों को निशाना बनाया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वॉर्टर भी शामिल हैं. पाकिस्तान ने भी बहावलपुर और मुरीदके में भारतीय हमले की पुष्टि की है. पाकिस्तानी सेना की अगर मानें तो अहमदपुर ईस्ट में चार, मुजफ्फराबाद में सात, कोटली में पांच, मुरीदके में चार, सियालकोट-कोटली लुहारा में दो-दो और शक्करगढ़ में दो स्ट्राइक हुई हैं.
सोशल मीडिया पर दिखा यूजर्स का जोश
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जोश में नजर आए. दिलीप रंगवानी नाम के यूजर ने तो इस कदम की तुलना पंडित नेहरू की आजादी वाली स्पीच से कर दी. उन्होंने लिखा, 'At the stroke of the midnight hour, when the world sleeps, India will awake…
This was actual stroke… boom 💥 #OperationSindoor #IndianArmy 🇮🇳
#IndianAirforce 🇮🇳 भारत माता की जय.'
वहीं, जस्सू नाम के यूजर ने तो 'शॉक लगा' कमेंट करके अपने इमोशन बयां किए. रॉकस्टार55 नाम के यूजर ने भारतीय सेना को सैल्यूट किया तो सागर मृणाल पासवान ने लिखा कि यह नया भारत है. यह भारत न तो भूलता है. यह भारत न ही माफ करता है. जय हिंद.
POK पर कब्जा करने की भी दी गई सलाह
भारत की जवाबी कार्रवाई ने सोशल मीडिया यूजर्स के अंदर जोश भर दिया. उन्होंने कहा कि भारत को लगे हाथों पीओके पर भी कब्जा कर लेना चाहिए. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के सामने सरेंडर कर दिया.
आज पूरे देश में होनी थी मॉक ड्रिल
बता दें कि पहलगाम के आतंकी हमले के बाद सुरक्षा की एहतियाती तैयारियों के तहत गृह मंत्रालय ने पूरे देश में 7 मई को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए थे. इसके तहत देश में 244 से ज्यादा पॉइंट्स पर नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया होना है. अब पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हुए ऑपरेशन सिंदूर ने सोशल मीडिया यूजर्स को अपने दिल की बात बयां करने का मौका दे दिया. उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल से पहले ही भारत ने असली टेस्ट कर लिया. उन्होंने जय हिंद के नारे लगाए और कहा कि मोदी है तो मुमकिन है...
यह भी पढ़ें: क्या जंग लड़ने से इनकार कर सकते हैं सेना के जवान? जानें क्या है नियम
Source: IOCL





















