Hindu Muslim Lesbian Couple: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्ते आजादी के बाद से ही तनावपूर्ण रहे हैं. दोनों ही देशों के बीच टकराव की स्थिति रहती है, लेकिन इसी तनाव, टकराव और नफरत से ऊपर दो लड़कियों ने प्यार (Love) को चुना है. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंजलि चक्रा (Anjali Chakra) ने सूफी मलिक (Sufi Malik) के साथ अपनी प्रेम कहानी (Love Story) को इस दुनिया के सामने रख दिया है.
अंजलि चक्र मूल रूप से भारतीय हिंदू लड़की हैं और सूफी मूल रूप से पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की हैं. अंजलि चक्रा ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में अब दुनिया को बता दिया है. उन्होंने बताया कि सेम सेक्स रिलेशनशिप (Same Sex Relationship) के बारे में बताते ही उन्हें दुनिया में पॉपुलैरिटी मिलने लगी है. कई महीनों तक उन्होंने अपने पार्टनर को प्राइवेटली डेट किया और अब इस रिश्ते के बारे में उन्होंने खुलकर बात करने का फैसला लिया है.
अंजलि अब इस बात को बताने में बिल्कुल भी नहीं हिचकती कि वो एक लेस्बियन हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टनर के साथ तस्वीरें पोस्ट करना शुरू किया तो उनके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगे. अंजलि ने कहा कि लोग हमारे रिलेशनशिप में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने लगे थे.
न्यू यॉर्क में हुई दोनों की मुलाकात
अंजलि ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया कि वो सूफी से न्यू यॉर्क (New York) में मिली थी. वे दोनों ही एक दूसरे के साथ काफी समय बिताने लगे. इसके बाद डेटिंग शुरू हो गई और उन दोनों का रिश्ता गहरा होने लगा. अंजलि ने अपने इस रिश्ते के बारे में एक और खास बात बताई.
'बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद मिली सूफी'
उन्होंने कहा कि सूफी से पहले उनका रिश्ता एक लड़के के साथ था. बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद अंजलि की सूफी से बात शुरू हुई थी. इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए ही अंजलि को पता चला कि सूफी बाइसेक्शुअल हैं. इसी के बाद अंजलि ने सूफी से मिलने का प्लान बनाया और अब उनका रिश्ता परवान चढ़ गया है. दोनों ही एक दूसरे से बेतहाशा इश्क करते हैं.
ये भी पढ़ें- Viral Photos: अंटार्कटिका में अचानक गुलाबी रंग का हो गया आसमान, देखिए प्रकृति का अद्भुत नज़ारा
ये भी पढ़ें- Trending: ट्रेन रद्द होने पर भारतीय रेलवे ने कॉलेज छात्र के लिए बुक की कैब, जानिए क्या है पूरा मामला