अगर आप सोचते हैं कि स्टंट सिर्फ फिल्मों तक सीमित होते हैं, तो जरा इस वीडियो को देख लीजिए. यहां ना कोई कैमरा सेटअप था, ना कोई रिहर्सल. लेकिन जो हुआ वो किसी हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर से कम नहीं था. वियतनाम की एक सड़क पर जिंदगी और मौत के बीच का फासला महज कुछ सेंकेंड का था. बाइक पर तीन लोग सवार, सामने से आती वैन, और चंद पल में सब कुछ उलट-पलट. लेकिन तभी जैसे ही बाइक पुल की रेलिंग से टकराने को हुई पीछे बैठा तीसरा शख्स ऐसी छलांग लगाता है कि सोशल मीडिया पर तूफान आ गया. हवा में उड़ते हुए वो लोहे की रेलिंग को पकड़ लेता है और खुद को बचा लेता है. ये नजारा देखकर लोग दंग हैं, हैरान हैं, और कह रहे हैं "टॉम क्रूज़ को अब आराम दे दो, वियतनाम से नया हीरो निकल आया है"
टक से मौत को छूकर वापस आया शख्स
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़के ने जिंदगी और मौत के बीच खड़ी बाइक से ऐसी छलांग मारी कि लोग दंग रह गए. ये नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. वीडियो में दिखता है कि तीन लोग एक बाइक पर सवार हैं और तेज रफ्तार में पुल की तरफ जा रहे हैं. तभी सामने से एक वैन आ जाती है और बाइक सवार उसका कंट्रोल खो देता है. अब बचने का कोई रास्ता नहीं था, लेकिन जैसे ही बाइक पुल की रेलिंग से टकराने ही वाली थी, तीसरे शख्स ने पलक झपकते ही छलांग लगा दी. वो हवा में लहराता हुआ सीधे लोहे की रेलिंग को पकड़ लेता है. बिल्कुल किसी फिल्म के स्टंट की तरह.
वायरल हुआ अनचाहा स्टंट
बाइक और बाकी दोनों सवार नीचे पानी में जा गिरते हैं, लेकिन ये लड़का लटकता रहता है और खुद को संभाल लेता है. लोग कह रहे हैं, "ऐसा तो हमने सिर्फ मिशन इम्पॉसिबल में देखा था." किसी ने लिखा, "ये तो वियतनाम का टॉम क्रूज़ निकला." ये घटना बताती है कि मुसीबत के वक्त अगर होश ठिकाने हों और हाथ-पैर सही समय पर चलें, तो चमत्कार भी हो सकते हैं. फिलहाल, ये वीडियो इंटरनेट पर हर जगह छाया हुआ है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं, क्योंकि ऐसा स्टंट रियल लाइफ में बहुत कम देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: हमने ही तो बंद कर रखा है... पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कराची एयरपोर्ट पर नहीं मिला पानी, लोगों ने ले ली मौज
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @TheFigen_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई तो छोटा टॉम क्रूज निकला. एक और यूजर ने लिखा...अरे अरे भाई, बाल बाल बच गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...छोटा डॉन, पगला गया है.
यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार