USA News: अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित लॉन्ग आइलैंड की सनराइज हाईवे से चौंका देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है. हाल ही में इस हाईवे पर एक कार ड्राइवर के डैशकैम ने उस पल को कैद कर लिया, जब एक कार हवा में उड़ती हुई कई लेन की सड़क को पार कर गई. इस हैरान कर देने वाले दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Continues below advertisement

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि ये घटना 3 सितंबर की शाम की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह हादसा उस समय हुआ जब लॉन्ग आइलैंड के सनराइज हाईवे पर भीड़भाड़ का समय था, तभी अचानक से एक कार के डैशकैम में हैरान करने वाला पल कैद हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार हवा में उड़ती हुई नजर आ रही है और हवा में उड़ते हुए कार ने सड़क को पार कर लिया.

Continues below advertisement

जानकारी के मुताबिक, इस घटना का कारण ड्राइवर को दौरा (सीजर) पड़ना बताया जा रहा है, जिसके कारण ड्राइवर की कार का बैलेंस बिगड़ गया और इसी कारण कार ने हवा में छलांग लगाई और सनराइज हाईवे की छह लेन को पार करते हुए दूसरी तरफ जाकर एक पेड़ से टकरा गई.

हादसे में ड्राइवर को सिर्फ मामूली चोटें आईं

इस हादसे में ड्राइवर को सिर्फ मामूली चोटें आईं है और कोई अन्य वाहन या कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ. यह पूरी घटना अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. लोगों ने इस बात से हैरानी जताई है कि कार के उलटने और पेड़ से टकराने के बाद भी ड्राइवर को मामूली चोटें आई और उसकी जान बच गई, क्योंकि वीडियो को देखने से हादसा बेहद ही डरावना लग रहा है.