Trending Video: उत्तर प्रदेश की एक शादी में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर लोग हैरानी में तो थे ही, हंसी भी रोक नहीं पा रहे थे. दूल्हा साहब वैगनआर कार में सवार होकर शादी में पहुंचे, लेकिन ये कोई मामूली कार नहीं थी. ये थी हैवी मॉडिफाइड वैगनआर, जो आधी गाड़ी और आधी हेलिकॉप्टर लग रही थी. ऊपर लगे थे दो बड़े बड़े फैन ब्लेड्स, जैसे अभी ऊपर उठकर उड़ान भर जाएगी और दूल्हा सीधे मंडप के ऊपर हेलिकॉप्टर लैंडिंग करेगा. फूलों से सजी ये ‘हेलिवैगनआर’ इतनी अनोखी दिख रही थी कि शादी के सारे कैमरे, मोबाइल और नजरें दूल्हा-दुल्हन को छोड़कर इस अनोखे वाहन पर ही टिक गईं.

वैगनआर को बना दिया उड़नखटोला!

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दूल्हा इस उड़नखटोलेनुमा वैगनआर से बाहर निकलता है, लोग तालियां बजा बजाकर उसका स्वागत करते हैं. कोई कह रहा है "दूल्हा हेलिकॉप्टर से नहीं, हेलिकॉप्टर बना के आया है." गाड़ी की छत पर लगे पंखे न सिर्फ घूम रहे थे बल्कि उसमें लाइट्स और म्यूजिक सिस्टम भी इंटीग्रेटेड था, जो इसे और भी सुपरस्टार एंट्री मशीन बना रहा था. लोगों ने इसे नाम दिया वैगनएयर. अब इस दूल्हे की एंट्री ने सिर्फ शादी की रौनक बढ़ाई नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचा दिया. ट्विटर, इंस्टा, फेसबुक हर जगह इस ‘हेलिवैगनआर’ की क्लिप वायरल हो रही है. लोग मीम्स बना रहे हैं.."जमाना Tesla का है लेकिन जनाब ने वैगनआर को हेलिकॉप्टर बना दिया. वीडियो उत्तर प्रदेश के बिजनौर का बताया जा रहा है.

जुगाड़ में नहीं है यूपी का कोई तोड़

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से इस तरह के अनोखे और मजेदार वीडियो सामने आते रहते हैं. कोई देसी टेस्ला बना देता है तो कोई वैगनआर को ही हैलिकॉप्टर बना डालता है. इस शादी की अनोखी सवारी ने ये साबित कर दिया कि जुगाड़ टेक्नोलॉजी में यूपी वाले भी कम नहीं. अब भले ही ये गाड़ी सच में उड़ नहीं सकती, लेकिन इंटरनेट पर तो ये सीधा आसमान में जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: गजब टोपीबाज बॉयफ्रेंड है... गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भेजकर लिया ब्रेकअप का बदला, मजेदार है मामला

पक्का बिजनौरी है, बोले यूजर्स

वीडियो को @rareindianclips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये उड़ती भी है या केवल हवा देती है? एक और यूजर ने लिखा...इसे जरूर करोलबाग से बनवाया होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये तो कोई पक्का बिजनौरी लग रहा है.

यह भी पढ़ें: OYO रूम का दरवाजा रह गया खुला, मेट्रो स्टेशन से चिल्लाकर बोले लोग- ‘भाई गेट तो लगा ले...’ वायरल हुआ वीडियो