Social Media Viral Video: तुर्की से एक बड़ा ही मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बकरी ने अपने सिर पर एक बैग पहन लिया और अपने झुंड को इतना डरा दिया कि सभी बकरियां इधर-उधर भागने लगीं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पंसद भी कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.

बकरी ने सिर पर पहना काला बैग

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाड़े में कई सारी बकरियां चर रही हैं. अचानक से एक बकरी अपने सिर पर एक काला बैग पहन लेती है, जिसके बाद उसका रूप पूरी तरह बदल जाता है और वह कोशिश भी करती है कि उसके सिर से बैग निकल जाए, लेकिन बैग निकलता नहीं है.

यह दृश्य बाकी सारी बकरियों के लिए बहुत ही डरावना साबित हो जाता है सभी बकरियां घबराकर भागने लगती है. मानो उन्होंने कोई शेर देख लिया हो.  वीडियो में देखा गया है कि कुछ बकरियां तो इतना डर जाती हैं कि एक-दूसरे से टकराने लगती हैं. साथ ही साथ कुछ बाड़े के कोनों पर छुपने लगती हैं.

लोगों को बकरियों की ये हरकत पसंद आई

बकरियों की इस हरकत को देखकर सभी हंसने पर मजबूर हो गए. बकरियां इस अचानक बदलाव से कितनी ज्यादा घबराई हुई नजर आ रही हैं. कुछ तो इतनी डर जाती है कि अपना खाना ही छोड़ देती हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग काफी फनी कमेंट्स कर रहे हैं. लोगों को बकरियों की ये हरकत बहुत पसंद आई. वीडियो देखकर लोगों का बड़ा ही मजा आया है और सभी वीडियो देखने के बाद हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए.