Trending Video: शादी में कई रस्में दूल्हा दुल्हन के बीच की जाती है. सदियों से चली आ रही इन रस्मों के हम लोग आदी हो चुके हैं. इन सभी रस्मों में जो सामान्य और जरूरी रस्म है वो है दूल्हे का दुल्हन को सिंदूर लगाना. खासकर हिंदू धर्म की शादियों में यह एक अहम रस्म है. इसके रस्म के बिना शादी अधूरी मानी जाती है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इस रस्म को अलग तरह से निभाते हुए दूल्हा दुल्हन को देखा जा सकता है. आमतौर पर दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है. लेकिन वायरल वीडियो में दुल्हन दूल्हे की मांग में सिंदूर भरती नजर आ रही है. अब इस वीडियो को लेकर इंटरनेट दो भागो में बंट गया है.आइए आपको बताते हैं,क्या कुछ है वीडियो में और क्यों इस पर लोगों की राय बंट गई है.
दरअसल, वायरल वीडियो में एक शादी समारोह में दूल्हा, दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने के बाद दुल्हन को कह रहा है कि वो भी उसकी ( दूल्हे) को सिंदूर लगाएं. इस पर लड़की शरमा कर मना कर देती है. लेकिन लड़का जब नहीं मानता तो लड़की भी लड़के को सिंदूर लगा देती है. वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. कपल की मुलाकात एक जिम में हुई थी. लड़के का नाम कुश राठौड़ है और लड़की का नाम कसक गुप्ता है. कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोगों को यह नागवार गुजर रहा है.लोगों का कहना है कि यह भारतीय परंपरा है और इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए.
देखें वीडियो
देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो को Humans of Bombay नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अभी तक लगभग 3 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है. तो वहीं 74 हजार से ज्यादा लोगो ने वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स इस पर अपना अपना मत रखते हुए भी दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई जब परंपरा को नहीं निभाना था तो कोर्ट मैरिज कर लेनी चाहिए थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.....रेस्पेक्ट दिखाने के लिए कम से कम भारतीय परंपरा का तो मजाक मत बनाओ. एक और यूजर ने लिखा.....ऐसा करके आप लोग परंपरा को बदल रहे हैं जो एक दम गलत है.
यह भी पढ़ें: Watch: चलती ट्रेन में सीट को लेकर झगड़ा, महिला ने पकड़ लिया शख्स का कॉलर, फिर जो हुआ...