Telangana News: तेलंगाना के हैदराबाद के पुराने शहर के याकूतपूरा इलाके के मौला का चिल्ला क्षेत्र से एक घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटी सी बच्ची अपनी मां के साथ स्कूल जा रही थी, तभी अचानक वह खुले मैनहोल में गिर गई. यह घटना सोमवार (8 सितंबर) की बताई जा रही है. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

मां ने बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां अपनी मां के साथ स्कूल जा रही होती हैं, तभी एक लड़की अपनी मां का हाथ पकड़े हुए चल रही होती है और वहीं दूसरी लड़की थोड़ा आगे चल रही होती है और अचानक से वह सड़क पर खुले मैनहौल में गिर जाती है.

बच्ची की उम्र छह साल बताई जा रही है, लेकिन गनीमत रही कि बच्ची की मां ने तुंरत तेजी दिखाकर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे वह गंभीर चोट से बच गई. वीडियो में देखा गया कि स्थानीय लोग भी मदद के लिए आते हैं, लेकिन तबतक बच्ची की मां ने उसे बाहर निकाल लिया होता है.

लोगों ने अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई 

वीडियो को देखने के बाद लोगों ने हादसे पर गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही साथ इस घटना से गुस्साए लोगों ने अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है. लोगों का कहना है कि अगर बच्ची की मां तेजी न दिखाती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता. लोगों ने हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ( जीएचएमसी) ने मैनहोल को ढकने के साथ ही जांच और कार्रवाई का आशश्वासन दिया है.