Karnataka News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बैनरघट्टा रोड पर एक सड़क हादसा हो गया, जहां एक कार ड्राइवर ने रेड सिग्नल तोड़ते हुए एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण साइकिल सवार व्यक्ति सड़क पर बुरी तरह गिर जाता है. इस हादसे का वीडियो एक कार में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Continues below advertisement

हादसे में साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई

डैशकैम वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कार रेड सिग्नल को तोड़ते हुए आगे बढ़ती है और एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार देती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि साइकिल सवार व्यक्ति उछलकर सड़क पर गिर जाता है और हादसे में व्यक्ति की साइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है.

Continues below advertisement

साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद कार सवार व्यक्ति मौके से फरार हो जाता है. मौके पर मौजूद लोग हादसे का शिकार हुए व्यक्ति को उठाते हैं और उसकी साइकिल को भी साइड में खड़ा करते हैं.

लोगों ने ड्राइवर के लाइसेंस रद्द करने की अपील की

बैनरघट्टा रोड बेंगलुरु का एक व्यस्त सड़क है. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि काफी गाड़ियां सड़क पर खड़ी थी, लेकिन कार ड्राइवर की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया.

सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कार ड्राइवर की लापरवाही पर सवाल खड़े किए है और उसके खिलाफ केस दर्ज करवाने की भी अपील की है. गनीमत रही कि हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की जान बच गई. लोगों ने कहा कि ऐसे लापरवाह ड्राइवर का लाइसेंस रद्द करना चाहिए.