Social Media Viral Video: उम्र महज एक संख्या है और इस बात को दिल्ली की एक 70 साल की दादी ने साबित कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग दादी ने 103 किलोग्राम वजन को ट्रैप बार डेडलिफ्ट करके उठाया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी हिम्मत और साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

वायरल  वीडियो में क्या है?

वीडियो में रोशनी देवी सांगवान को एक जिम में देखा जा सकता है, जहां वे ट्रैप बार से 103 किलोग्राम वजन उठा रही हैं. उन्होंने जिम में  भी पारंपरिक कपड़े सलवार-कमीज पहना हुआ है और उनके चेहरे पर एनर्जी साफ दिखाई दे रही है. वीडियो में देखा गया कि वे धीरे-धीरे वजन को उठाती हैं और फिर उसे नियंत्रित तरीके से नीचे रखती हैं.

वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि इस उम्र में भी उनके अंदर कितनी ताकत है, जहां इस उम्र में लोगों का उठाना-बैठना भरी हो जाता है, वहीं ये दादी जिम में इतना भारी वजन उठा रही हैं.

लोगों ने दादी की हिम्मत की जमकर तारीफ की

ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है और वीडियो को देखने के बाद लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. लोग दादी की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. काफी लोगों ने कहा कि दादी ने दिखा दिया कि अगर आपने ठान लिया तो कुछ भी असंभव नहीं है. यह दादी फिटनेस के प्रति अपने उत्साह से कई लोगों को प्रेरित कर रही हैं. बताया जा रहा है कि दादी ने अपने जोड़ों के दर्द से निजात पाने के लिए जिम जाना शुरू किया था और अब वे कई तरह की अलग-अलग भारी एक्सरसाइज करती हैं.