Trending News In Hindi: तेजी से बदल रही दुनिया में लोगों के बीच इंसानियत कहीं मर सी गई है. छोटी-छोटी बातों पर लोग एक-दूसरे की जान लेने को आतुर दिखाई दे रहे हैं. कई मामलों में देखा गया है कि मामुली सी बात पर लोगों ने गुस्से में आकर एक-दुसरे पर जानलेवा हमले तक किए हैं. ऐसा ही एक मामला ब्रसेल्स में देखने को मिला है, जहां एक शख्स को एक महिला को जान से मारने की कोशिश करते देखा गया है.


दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने तेजी से आ रही ट्रेन के आगे एक महिला को धक्का दे कर मारने की कोशिश की है. जिसका वीडियो रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी में कैद हो गया है. फिलहाल महिला को धक्का देकर वह शख्स तेजी से रेलवे स्टेशन से बाहर निकल गया. वहीं ट्रेन के ड्राइवर की समझदारी से महिला की जान को बचाया जा सका है.






बता दें कि ब्रसेल्स में एक शख्स ने एक महिला को जान बूझकर आने वाली ट्रेन के आगे धक्का दे दिया, यह चौंकाने वाला हादसा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. रेलवे स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के पास आते ही उस शख्स को आगे दौड़ते हुए और महिला को पटरियों पर धकेलते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल ट्रेन के ड्राइवर ने तुरंत रिफ्लेक्स दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक खींच लिया, जिससे महिला की जान बच गई.


Watch: दुल्हन की बहन ने किया शानदार डांस, बार-बार देखेंगे ये वीडियो


फिलहाल महिला को बचाने के लिए लगाई गई इमरजेंसी ब्रेक के कारण मेट्रो ट्रेन का ड्राइवर भी चोटिल हो गया, जिसके बाद महिला और मेट्रो चालक दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया और उन्हें जल्द ही घर लौटने की अनुमति दे दी गई. ब्रुसेल्स के पब्लिक प्रॉसिक्युटर ऑफिस ने कहा कि उस शख्स को जल्द ही एक अन्य मेट्रो स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है.



Watch: बाहुबली के गाने पर इस लड़की का डांस देखकर लोग हैरान, शानदार स्टेप्स से लोगों का जीता दिल