Amazing Viral Video: अक्सर हमें सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें पहली ही नजर में देख उससे अपनी नजरें हटा पाना बेहद मुश्किल होता है. कुछ यूजर्स ऐसे भी होते हैं जो इन वीडियो को लूप में लगाकर लगातार देखते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स को पंजाबी गाना गाते देख यूजर्स का दिल पिघल गया है.
इन दिनों सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स खेत के आस-पास अपनी खाट पर बैठा नजर आ रहा है. जिस दौरान वह एक बर्तन को म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की तरह इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में बुजुर्ग शख्स बर्तन पर ताल छेड़ते हुए बड़े ही सुर में पुराना पंजाबी गाना जिदा दिल टूट जाए गाते हुए दिखाई दे रहा है. जिसके गाने को सुन हर कोई उसे देखते रहने को मजबूर हो गया है.
बुजुर्ग ने गाया दिलकश गाना
वायरल हो रहा यह वीडियो ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में आईएफएस अधिकारी ने लिखा 'कितनी अच्छा गाना है. सरल अभी तक सुरुचिपूर्ण. अगर आप पंजाबी समझते हैं.' वीडियो के सामने आते ही इसने सभी को अपना कायल बना लिया है. हर कोई 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो को देखे बिना रुक नहीं पा रहा है.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को 97 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. जिस पर यूजर्स को लगातार अपने रिएक्शन देते देखा जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'वाह वाह वाह क्या आवाज़ है क्या गायकी है, शब्दों को तो पूरी तरह समझ नहीं सका लेकिन ज़रूरत क्या है. आत्मा, आवाज़ और साज़ का अद्भुत संगम'. एक अन्य यूजर ने लिखा 'बिल्कुल शानदार गायन'. दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा 'जीवन का मर्म, जीवन का सार,इस गीत में पिरोया है और इस उम्र में इतनी शानदार लाजवाब बेहतरीन प्रस्तुति'.
यह भी पढ़ेंः शेरनी को अपनी फुर्ती से चकमा देकर भागा हिरण, वीडियो देख नहीं कर पाएंगे यकीन