Trending Video: आजकल लोगों का जो मन करता है वह उस कॉबिनेशन में खाने (Bizarre Food Combination) का कुछ भी बना लेते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में आए दिन कोई न कोई ऐसे फूड जरूर वायरल (Viral Video on Social Media) होते हैं जो अपने अनोखे कॉम्बिनेशन के कारण चर्चा का विषय बन जाते हैं. आजकल इंटरनेट पर ऐसा ही एक फूड वायरल हो रहा है जिसका नाम है आइसक्रीम के पकौड़े (Icecream Pakoda Video). जी हां...आपने बिल्कुल सही पढ़ा. इस डिश का नाम सुनकर ही आपको झटका सा लगा होगा.

Continues below advertisement

शख्स ने बनाए आइसक्रीम के पकौड़े

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर ओरियो मैगी (Oreo Maggie) और मैगी आइसक्रीम (Maggi Ice cream) जैसे फूड आइटम वायरल हो रहे थे. इन फूड आइटम का नाम सुनकर ही लोगों का सिर चकरा गया था. इसके बाद एक व्यक्ति ने कोल्ड ड्रिंक में पिज्जा ही डुबोकर खा लिया था. ऐसे अजीब अजीब तरह के खानों के बीच अपनी जगह बना ली है आइसक्रीम पकौड़े ने, जहां एक शख्स ने चोकोबार आइसक्रीम का ऐसा बंटाधार किया कि फिर संभाले नहीं संभला. आपको जानकर हैरत होगी कि शख्स ने बेसन के घोल में चोकोबार आइसक्रीम को डुबोकर उसके पकौड़े बना डाले.

देखें वीडियो

Continues below advertisement

दिखने में लग रहे टेस्टी, हकीकत जान लोगों ने पीट लिया सिर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स चोकोबार आइसक्रीम के साथ खिलवाड़ करता दिखा रहा है, उसने एक बर्तन में बेसन का पेस्ट बनाया हुआ है तो एक तरफ चूल्हे पर खोलते तेल को चढ़ाया हुआ है, इसके बाद वो आइसक्रीम को एक के बाद एक करके बेसन के घोल में डुबोता है और फिर उसे खोलते तेल में तल कर उसके पकौड़े बना बाहर निकाल लेता है. वीडियो देखकर यूजर्स ने अपना सिर पीट लिया है.

अब यह दुनिया छोड़ने का वक्त आ गया है

वीडियो को @desimojito नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस अजीब डिश पर लानत भेजते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब यह दुनिया रहने लायक नहीं बची. एक और यूजर ने लिखा...लानत है भाई तेरे इन पकौड़े पर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आइसक्रीम के गुनहगारों तुम्हें तो जहन्नम में भी जगह नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Video: वंदे भारत ट्रेन के खाने में मिला जिंदा कॉकरोच, पैसेंजर का बनाया वीडियो वायरल