Trending IAS Officer Dance Video: टीना डाबी के पूर्व पति आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान (Athar Amir Khan, IAS) अपनी दूसरी पत्नी डॉ महरीन काजी के साथ रोमांटिक डांस करते हुए एक वीडियो में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अतहर आमिर के एक फैन पेज ने रीमिक्स करके शेयर किया है, जिसमें दोनों को काफी रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता है. ये जोड़ी इन दिनों वेकेशन पर है, जहां से ये कपल अपनी रोमांटिक तस्वीरें भी पोस्ट करते रहते हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में अतहर आमिर खान और उनकी नई पत्नी डॉक्टर महरीन काजी (Dr Mehreen Qazi) को बहुत प्यार भरे अंदाज में एक दूसरे के साथ कपल डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में इस पॉपुलर जोड़े के डांस के साथ ही बैकग्राउंड में बॉलीवुड गाने "देखा तेनु पहली पहली बार वे" और "बोले चूड़ियां" गाना बजते सुना जा सकता है.
वीडियो देखिए:
आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान और डॉ महरीन काजी सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों ने इसी साल 1 अक्टूबर को शादी की थी, जिससे पहले जुलाई में दोनों की सगाई भी हुई. दोनों की सगाई के दौरान शूट किया गया इस रोमांटिक कपल का ये पुराना वीडियो एक बार फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
टीना डाबी से हुई थी पहली शादी
अतहर आमिर खान की पहली शादी टीना डाबी से हुई थी, जिसने तब काफी सुर्खियां बटोरी थी. दोनों ने 2018 में शादी की थी और दोनों ने 2020 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था. डाबी ने 2015 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में टॉप किया था और अतहर आमिर खान ने उसी परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था. इस युगल के मिलन और अलगाव की काफी चर्चा मीडिया में हुई थी. टीना डाबी ने भी इसी साल आईएएस डॉ. प्रदीप गावंडे से शादी रचा ली थी.
ये भी पढ़ें:
गाड़ी को आते देख, छोटी सी बच्ची ने बच्चों को इस तरह एक्सीडेंट से बचाया!