IAS Officer 10th Marksheet: किसी ने सच ही कहा है कि 10वीं और 12वीं के नंबर आपका भविष्य (Future) तय नहीं करते. परीक्षा (Exmas) में मिले नंबरों से किसी को भी जज नहीं करना चाहिए, लेकिन अक्सर बोर्ड की परीक्षाओं में जब खराब मार्क्स या डिवीजन आते हैं, तो बच्चे हताश-निराश हो जाते हैं. उन्हें चिंता सताने लगती है कि अब तो उनके करियर के सारे दरवाजे बंद हो जाएंगे.


स्कूली शिक्षा में कम मार्क्स आने पर बच्चों के दिमाग में गलत बातें आने लगती हैं. कुछ बच्चे गलत कदम भी उठा लेते हैं, लेकिन उन्हें घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे समाज में ऐसे कई उदाहरण हैं, जिनसे वे प्रेरणा ले सकते हैं.






आईएएस ने शेयर की अपनी मार्कशीट


छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) कैडर के 2009 बैच के आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) इसका जीता जागता उदाहरण हैं. उन्होंने ट्विटर पर छात्रों को मोटिवेट करने के लिए अपनी दसवीं की मार्कशीट (10th Class Marksheet) अपलोड की है. उनकी मार्कशीट को देखकर हर कोई हैरान रह गया.


10वीं मिले 44.5 फीसदी अंक


आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर अपनी दसवीं की जो मार्कशीट शेयर की है, उसके मुताबिक उन्होंने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की यह परीक्षा 1996 में पास की थी. उन्हें 700 में केवल 314 मार्क्स मिले थे. यानी केवल 44.5 फीसदी मार्क्स. गणित में वे वो बस हुए पास थे.


हर कोई हो रहा इंस्पायर


अब देखिए थर्ड डिवीजन से पास होने वाले अवनीश शरण आज आईएएस अफसर हैं. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर यह बता दिया कि काबिलियत नंबर देखकर नहीं मापी जा सकती. ट्विटर पर उनके फोलोवर्स हैरान तो हैं, लेकिन इसके साथ ही उनको उनसे प्रेरणा भी मिल रही है.


ये भी पढ़ें- Trending News: नेत्रहीन मां को 20 साल से तीर्थ यात्रा करवा रहा आज का 'श्रवण कुमार', अनुपम खेर ने कही ये बात


ये भी पढ़ें- Viral: स्कूटी पर खड़े होकर लड़की ने की बैक-फ्लिप, लैंडिंग देख छूट जाएगी आपकी हंसी