Trending Hyderabad Traffiic Police Video: कड़ी धूप में ड्यूटी करना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है और ऐसे में खुद को हाइड्रेड रखना बहुत जरूरी होता है. कई बार पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उनको सांस लेने तक की फुरसत नहीं मिलती हैं. ऐसे में अगर गर्मी में ड्यूटी कर रहे इन पुलिसकर्मियों के पास जाकर कोई पानी पिला दें तो ये कितना रिफ्रेश फील करेंगे, ये आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं.

हैदराबाद का एक वीडियो (Hyderabad Video) सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स के नेक कर्म को कैद किया गया है. ये शख्स ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के पास जा-जा कर, इनको पानी की बोतले बांट रहा है ताकि ये अपने शरीर को गर्मी में हाइड्रेड रख सकें और उनका स्वास्थ उत्तम बना रहे. धूप में थोड़ी ही देर रहने से आपको कितनी परेशानी होती है, तो सोचिए धूप में लगातार ड्यूटी कर रहे इन पुलिसकर्मियों की क्या हालत होगी, लेकिन ये इनका काम है कहकर आगे बढ़ जाने से बेहतर इनको पानी पिलाने की सोचने वाले इस शख्स की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो देखिए:

पुलिस को पानी पिला रहा है शख्स

गर्मियों के दौरान, बढ़ती हीट की वजह से ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को हीट स्ट्रोक या डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. वायरल वीडियो में एक शख्स चिलचिलाती गर्मी में काम कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पानी की बोतल दे रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के चेहरे पर स्माइल आ जाती है और वो इस शख्स के प्रयासों के लिए उसे धन्यवाद देते हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि, "तेलंगाना ट्रैफिक पुलिस."

यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन

वायरल वीडियो हैदराबाद (Hyderabad Viral Video) का है जो सोशल मीडिया पर काफी तारीफें बटोर रहा है. यूजर्स इस शख्स की सोच और दयालुता से काफी प्रभावित हुए हैं. एक यूजर ने लिखा, "थैंक यू सो मच दोस्त.. भगवान आपका भला करे" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "आखिरकार इंस्टाग्राम ने आज मुझे एक अच्छा वीडियो दिखाया..ये ऐसा ही है जैसा हम इंस्टा रील्स पर देखना चाहते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "एक पुलिसकर्मी की बेटी के रूप में, मैं यह देखकर बहुत खुश हूं...केवल उनके परिवारवाले जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं. उनकी मदद करने के लिए धन्यवाद, मैं आप जैसे लोगों का सम्मान करती हूं."

ये भी पढ़ें: बैसाखी के सहारे सड़क पार कर रही थी लड़की, सिग्नल ग्रीन होने पर महिला ने की मदद