सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ हैरान करने देने वाली चीज वायरल होती रहती है. वहीं शादियों के सीजन में सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियो भी वायरल हुए हैं. इनमें से कई वीडियो काफी मजेदार भी होते हैं. ऐसे वीडियो को बार-बार देखने का मन करता है.

अब सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा ही एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन का नटखट अंदाज देखने को मिला है. दरअसल, शादी के सात फेरों के दौरान दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे से कई वादे करते हैं. इन्हीं वादों से जुड़ा एक वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन का जवाब देने का अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.

वायरल वीडियो में सबसे पहले दूल्हा बोलता है. दूल्हा दुल्हन से कहता है, 'शादी के समय तुमने सबके सामने ये स्वीकार किया था कि तुम हमेशा मेरी इज्जत करोगी, मेरी बात मानोगी.' वहीं इधार-उधर देख रही दुल्हन भी फिर अपने तरीके से इसका जवाब देती है. इसका फिर दुल्हन भी खतरनाक लुक में अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहती है, 'तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती?'

यहां देखें वीडियो-

लोगों को इस हल्की फुल्की नोक-झोंक की वीडियो काफी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं लोग इस वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ऐसा किसी के साथ न हो! आइसक्रीम खा रही लड़की के पीछे उड़ता हुआ आया एक पक्षी और फिर...

कीचड़ में फोटोशूट करवाने निकले थे दूल्हा-दुल्हन, कुछ तूफानी करने के चक्कर में पड़े लेने के देने