सोशल मीडिया पर पत्नी पर पति के अत्याचार वाली वीडियोज़ तो आपने खूब देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी पत्नी से पिटते हुए पति की वीडियो देखी है? दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो सर्कुलेट हो रही है, जिसमें ऑफिस से घर आए पति को पत्नी अचानक से लात-घूसे बरसाते नजर आ रही है. पति जैसे ही घर आता है और अपना हेलमेट टेबल पर उतारकर रखता है, वैसे ही पत्नी दौड़ती हुई आती है और लांत-घूसे चलाने लग जाती है. इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स हैरान रह गए और सोच में पड़ गए कि आखिर पत्नी से ऐसा किया क्यों?


कुछ लोगों को लगा कि पत्नी ने शायद पति को धोखा देते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया होगा, इसलिए ऐसा किया. जबकि कुछ लोगों ने पति की तारीफ की है और कहा है कि पति अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है, इसलिए चुपचाप सबकुछ सहन करके पिट रहा है. इस वीडियो को 'क्रेजी क्लिप' नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो पर 50 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं और लगभग 17 हजार लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है.


लोगों ने कही एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात


इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर पति ने ऐसा कौन सा गुनाह किया था, जिसके लिए पत्नी उसपर जमकर लात-घूसे बरसा रही है. कुछ लोगों ने जहां एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात कही, तो कुछ लोगों ने कहा कि पत्नी ने पति को धोखा देते हुए पकड़ लिया होगा या उसकी चैट पढ़ ली होगी.



आखिर क्यों हुई पति की धुनाई?


दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि पति 14 घंटे की शिफ्ट करके घर लौटा था. वह सुबह ऑफिस जाते वक्त घर का कूड़ा ले जाना भूल गया था. इसी वजह से गुस्साई पत्नी ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. हालांकि ये रिपोर्ट कितनी सही है, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.


ये भी पढ़ें: फ्लाइट में डांस करती हुई लड़की का वीडियो वायरल, लोग बोले- दीदी प्लीज इसे दिल्ली मेट्रो मत बनाओ