Trending Video: बाज और सांप की दुश्मनी तो जगजाहिर है. कभी बाज सांप पर भारी पड़ता है तो कभी सांप बाज पर भारी पड़ जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक बाज ने एक सांप को अपने पंजो में दबाया हुआ है जैसे ही बाज उस सांप को खाने का ट्राई करता है वैसे ही सांप उस पर हमला कर देता है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


सांप ने पलटी बाजी


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बाज ने सांप को अपने पंजो में दबाया हुआ है, सांप आपको एक दम कमजोर और निढाल नजर आएगा. बाज भी इस बात से बेखबर है कि सांप उस पर हमला कर देगा. वीडियो को आगे देखने पर आप पाएंगे कि जैसे ही बाज सांप को अपना भोजन बनाने का प्रयास करता है, वैसे ही सांप बाजी पलट कर बाज पर हमला कर देता है.


सांप बाज से पूरी तरह से लिपटकर उसकी खोखली हड्डियों को तोड़ देता है. ऐसे में बाज पूरी तरह से हार मान जाता है और सांप जिंदगी की जंग जीत जाता है. ऐसे और भी कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें कमजोर दुश्मन मजबूत दुश्मन पर भारी पड़ जाता है. सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.


देखें वीडियो






वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 13.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं वीडियो को 38 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा...कभी भी अपने से कमजोर दुश्मन को हल्के में नहीं लेना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...बेचारा बाज, आज उसकी किस्मत ठीक नहीं थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सांप तो सांप है, उससे पंगा लेना किसी को भी भारी पड़ जाएगा.


यह भी पढ़े: नीदरलैंड में वेंडिंग मशीन में फ्री मिल रही है सनस्क्रीन, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो