Traffic Jam Bengaluru: सोशल मीडिया पर कर्नाटक के बेंगलुरु जाम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसा वीडियो आपको कम ही देखने को मिलता होगा. बुधवार को बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंसे एक शख्स ने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया. उस जाम में उसको पिज्जा डिलीवर कर दिया गया. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो के शेयर किया जा रहा है. आइए इस वीडियो के पीछे की पूरी कहानी जानते हैं.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऋषिवत्स ने एक 30 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया. यह क्लिप उनकी कार से फिल्माया गया था, जब ऋषिवत्स बेंगलुरु में एक व्यस्त सड़क पर फंस गए थे. दो डोमिनोज़ एजेंट अपने स्कूटर पर पहुंचे, वाहन पार्क किया, और ऋषिवत्स को उनकी कार में ऑर्डर दिया. दरअसल, ट्रैफिक जाम में यूजर को भूख लग गई थी. वह इस बात की जांच करने के लिए कि क्या जाम में डिलीवरी मिल सकती है. उसने ऑनलाइन ऑर्डर किया था. यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब हमने बैंगलोर चोक के दौरान डोमिनोज से ऑर्डर करने का निर्णय लिया. वे हमारे लाइव लोकेशन की मदद से ट्रैफिक जाम में पिज्जा पहुंचाने में सफल रहे.






इस वजह से लगा जाम


अभी तक इस वीडियो को 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी राय पोस्ट की है. बता दें कि बेंगलुरु में 27 सितंबर को लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया था, जिसके चलते वाहन घंटों तक सड़कों पर फंसे रहे. शहर का आउटर रिंग रोड (ओआरआर) क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, क्योंकि लोगों ने शिकायत की कि वे पांच घंटे से अधिक समय तक वहां फंसे रहे. यह किसानों और कन्नड़ संगठनों के एक प्रमुख संगठन 'कर्नाटक जल संरक्षण समिति' द्वारा बुलाए गए बेंगलुरु बंद के एक दिन बाद हुआ था.


ये भी पढ़ें: हवा में पैराग्लाइडिंग करते वक्त इस शख्स ने खाया मील, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो