Amazing Viral Video: भूख लगने पर लोगों को बेतहाशा खाना खाते देखा जाता है. वहीं इन दिनों यूट्यूब चैनल पर कुछ फूड ब्लॉगर भी हैरतअंगेज अंदाज में खाना खाने का चैलेंज लेते और उसे खाते नजर आते हैं.फिलहाल जीव-जन्तुओं के रहन-सहन और खान-पान को लेकर अक्सर इंसानों में जिज्ञासा बनी रहती है. ऐसे में उनकी लाइफस्टाइल से जुड़ा कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आता है तो वह देखते ही देखते वायरल हो जाता है.


हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक भूखी बत्तख को बेतहाशा पागलों की तरह खाते देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स भी सकते में आ गए हैं. आमतौर पर बत्तख को पानी पर तैरते और जमीन पर दाना चुगते देखा जाता है. जिसे देख कोई भी यह समझ सकता है कि बत्तख ज्यादा भोजन करने वाला प्राणी नहीं है. ऐसे में अगर कोई बत्तख देखते ही देखते पलभर में 8 मछलियों को निगल जाए तो किसी को भी हैरानी होगी.






मछलियों पर टूट पड़ी बत्तख


वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक बत्तख को देखा जा रहा है, जिसके सामने मछलियों से भरी एक टोकरी रहती है. जैसे ही उसका मालिक उसे शिकंजे से आजाद करता है तो वह सीधे अपने खाने पर टूट पड़ती है और बेतहाशा पागलों की तरह फटाफट चंद सेकंड में 8 मछलियों को चटकर जाती है.


यूजर्स को भाया वीडियो


सोशल मीडिया पर सामने आई इस 24 सेकेंड की वीडियो में बत्तख सिर्फ 20 सेकेंड में ही 8 मछलियों को साबुत ही निगलते नजर आ रही है. जिसे देख यूजर्स भी दंग रह गए हैं. वहीं वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 5 लाख 6 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स लगातार अपने हैरानीभरे कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'एक दिन की डायटिंग के बाद उसका भी यहीं हाल होता है.' वहीं एक अन्य यूजर ने बत्तख को जन्मों का भूखा बताया है.


यह भी पढ़ेंः Video: सिलेंडर से मुंह में गैस भरकर आग लगाने की कोशिश कर रहा शख्स,