Bondi Beach Viral Video: सोशल मीडिया पर हंपबैक व्हेल (Humpback Whale) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ड्रोन से शूट किया गया है, जिसमें नजर आ रहा है कि एक हंपबैक व्हेल एक बड़े नाव का पीछा कर रही है. सोशल मीडिया पर व्हेल के कई ऐसे वीडियो उपलब्ध हैं, जिसे देखकर आपको आश्चर्य होगा. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हंपबैक व्हेल एक बड़ी नाव का पीछा कर रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब यूजर्स लगातार कमेंट भी कर रहे हैं.

हंपबैक व्हेल का वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो आस्ट्रेलिया का है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर एक हंपबैक व्हेल को एक नाव का पीछा करते देखा गया. ड्रोन से कैद हुए इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नाव पर बैठा एक व्यक्ति तेजी ने नाव को किनारे की तरफ ले जा रहा होता है. वहीं दूसरी ओर एक हंपबैक व्हेल तेजी से उस नाव को पीछा करते नजर आ रही है. वहीं इस वीडियो में एक और व्यक्ति वहीं तैरता नजर आ रहा होता है. थोड़ी देर बाद इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हंपबैक व्हेल उस नाव के बिल्कुल करीब आकर अपना रास्ता बदल लिया. उसने नाव को कोई क्षति नहीं पहुंचाई. थोड़ी देर के बाद दोनों अलग-अलग तैरने लगे. 

यूजर्स कर रहे कमेंट

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि थोड़ी देर के बाद वह नाव वाला फिर से हंपबैक व्हेल के पास पहुंच जाता है, लेकिन उसे किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इसे लेकर चिंता भी जताई. इसे लेकर एक यूजर ने लिखा 'ऐसा लग रहा है जैसे दोनों एक साथ टहल रहे हों'. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के बीच पर हंपबैक व्हेल का दिखाई देना आम है. वहीं कई रिपोर्ट में इसे लेकर चिंता भी जताई गई है.

ये भी पढ़ें: Viral Video: ट्रेन के गेट पर लटक रहा था शख्स... तभी बिजली के खंभे से टकराकराया! देखिए फिर क्या हुआ?