Trending Video In Hindi: पक्षियों को इंसानों से नजदीकियां बढ़ाते कम देखा गया है. जंगली जानवर लंबी ट्रेनिंग के बाद इंसानों के साथ सहज होते देखे गए हैं. वहीं इस मामले में कुत्ता सबसे जल्दी इंसानों पर भरोसा करते देखे गए हैं. फिलहाल जब बात आती है किसी पक्षी की तो काफी कम मामलों में ऐसा होता है कि पक्षी इंसानों पर भरोसा करते नजर आते हैं.
फिलहाल इन दिनों एक हमिंगबर्ड का वीडियो इसे झुठलाता दिख रहा है, वीडियो में एक हमिंग बर्ड को पानी पीने के लिए इंसान के काफी करीब आते देखा गया है. वीडियो में सबसे पहले एक शख्स को अपने घर की खिड़की को खोलते देखा जा रहा है उसके ऐसा करते ही हवा में उड़ते हुए एक हमिंग बर्ड उसके काफी करीब आ जाती है.
हमिंग बर्ड प्यासी है इस वजह से शख्स के हाथ में दिख रही पानी से भरी एक शीशी से हमिंग बर्ड को पानी पीते देखा जा सकता है. वहीं धीरे-धीरे जब हमिंग बर्ड को उस पर यकिन हो जाता है तो वह धीरे से उसके हाथ पर बैठ कर पानी पीते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि उन्हें भी अब हमिंगबर्ड पालनी है.
फिलहाल तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को खबर लिखे जाने तक 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं इस दौरान इसे लाइक करने वालों की संख्या 2 मिलियन से ज्यादा हो गई है. और हजारों की संख्या में यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःWatch: 2+8+9 का इस शख्स ने दिया ऐसा जवाब, हर कोई पड़ गया सोच में, बार-बार सॉल्व करना पड़ा ये आसान सवाल
Watch: चिप्स के पैकेट्स से महिला ने तैयार की शानदार साड़ी, आपने देखी क्या?