Aircraft Viral Video: मनुष्य लगातार विकास की राह पर तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है. ट्रांसपोर्ट को आसान बनाए जाने के लिए लगातार नए संसाधनों का विकास किया जा रहा है. वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी की मदद से कोई भी शख्स बड़ी दूरी की यात्रा चंद मिनटों में कर सकता है. फिलहाल इन दिनों ट्रांसपोर्ट का सबसे तेज साधन एयरक्राफ्ट समझे जाते हैं. वहीं अब टेक्नोलॉजी की मदद से साइकिल की तरह पैडल से चलाकर हवा में उड़ने वाले एयरक्राफ्ट बनाए जा रहे हैं.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसे देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. वीडियो में एक शख्स को साइकिलनुमा एयरक्राफ्ट पर बैठे देखा जा रहा है. जो की उसे पैडल मारकर आगे की ओर धकेलते हुए अचानक से आसमान में उड़ने लगता है. आमतौर पर सड़क पर चलने वाली साइकिल को रोजाना हम किसी ना किसी को चलाते जरूर देखते हैं. ऐसे में इसे एयरक्राफ्ट से जोड़ आसमान में उड़ाने को लेकर यूजर्स काफी हैरान हैं.

पैडल मारकर उड़ाया एयरक्राफ्ट

सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. जिसे ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसके साथ कैप्शन में जानकारी दी गई है कि फुशा साकाई ने इस उड़ने वाले एयरक्राफ्ट का निर्माण किया, जिसे साइकिल की तरह पैडल से चलाकर हवा में उड़ाया जा सकता है. एक मिनट लंबे वीडियो में भी हम एक शख्स को पहले तो साइकिल नुमा एयरक्राफ्ट को पैडल मारकर सड़क पर दौड़ाते देख रहे हैं.

वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज

वहीं जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है तो शख्स अचानक ही अपने पैडल चलाने की स्पीड बढ़ा देता है और उसका एयरक्राफ्ट हवा से बातें करने लगता है. शख्स पैडल चलाते हुए काफी लंबे समय तक हवा में उड़ता नजर आता है. जिसके कारण यूजर्स दंग नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स का कहना है कि अगर इस आइडिया पर भविष्य में एयरक्राफ्ट तैयार होने लगे तो पेट्रोल और ईंधन की समस्या से निजात मिल सकता है.फिलहाल वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 2 मिलियन तकरीबन 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

यह भी पढ़ेंः बिना फर्श के ही 3 करोड़ का बिक रहा चार बेडरुम वाला घर, जानिए आखिर इसमें ऐसा क्या है?