Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में स्थित गोगामेडी मंदिर हर साल आस्था और परंपरा का एक केंद्र बन जाता है, जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोक देवता गोगाजी महाराज की पूजा-अर्जना करने के लिए इकट्ठे होते हैं और हर साल की तरह इस साल भी 3 सितंबर को गगोजी मेली अपनी पूरी शान के साथ मनाया गया, जहां पर विशाल जागरण और जहरीले सांपों के साथ अखाड़े का आयोजन किया गया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जनिए मेले के पीछे का कारण क्या है?

बता दें कि मेले के दौरान हजारों महिला और पुरुष श्रद्धालु जागरण अखाडे़ के साक्षी बने. बताया जा रहा है कि मान्यता यह है कि गोगाजी महाराज जहरीले जीव जैसे सांप, बिच्छु और गोह से रक्षा करते हैं और इसलिए ही हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म के लोग उनकी पूजा करते हैं. वायरल वीडियो में भी देखा गया कि कैसे सभी श्रद्धालु हाथों में सांप लिए डांस कर रहे है.

किसी को जरा सा भी डर नहीं लग रहा है, बल्कि सभी बड़े ही धूमधाम से उत्सव मना रहे हैं. गोगाजी मेला, जो हर साल अगस्त या सितंबर में मनाया जाता है, चूरू जिले के गोगामेड़ी गांव में आयोजित होता है. यह मेला लोक देवता गोगाजी महाराज को समर्पित होता है, जिन्हें सांपों के देवता के रूप में पूजा जाता है.

कई श्रद्धालु जहरीले सांपों को लेकर मंदिर में पहुंचे

माना जाता हैं कि गोगाजी महाराज सांपों के काटने से रक्षा करते हैं. इसलिए, कई श्रद्धालु जहरीले सांपों को लेकर मंदिर में पहुंचते हैं, जैसा कि हमने वायरल हो रहे वीडियो में भी देखा है कि लोगों के हाथों में जहरीले सांप है. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये मेला हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और हजारों लोग इस मेले में शामिल होते हैं.