Trending News in Hindi: आपने अमुमन हर रोमांटिक फिल्म में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका को घुटने के बल बैठ प्रपोज करते देखा होगा. फिलहाल अपने प्यार का इजहार करने का यह तरीका अब पुराना हो चला है. हर कोई इन दिनों चाहता है कि वह अपने बैटर हाफ को सबसे अलग और खास अंदाज में प्रपोज करे जिससे की लंबे समय तक उसकी याद उनके जहन में ताजा रह सकें.

Continues below advertisement

फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो भी देखने को मिलते रहते हैं. जिसमें प्रेमियों को अलग-अलग अंदाज में अपनी प्रेमिका को प्रपोज करते देखा जाता रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसके जरिए एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने की कोशिश करते देखा जा रहा है.

दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर वायरल हो रही है, जिससे पता चल रहा है कि अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए जिम लार्डनर ने जस्ट ईट के माध्यम से पास के एक कैफे से एक टोस्टेड सैंडविच का ऑर्डर दिया था जिसके साथ उन्होंने एक खास नोट्स लिखा था. जिस पर उन्होंने रेस्टोरेंट वालों से अपने ऑर्डर में प्याज की एक्स्ट्रा मात्रा के साथ ही उनसे पैकेजिंग के बाहर 'मुझसे शादी करोगे' लिखने को कहा था.

स्कॉटलैंड में क्लाइडबैंक के किलबोवी कैफे के कर्मचारियों ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की है. इसके साथ ही उन्होंने यह उम्मीद भी जताई की जिम लार्डनर की प्रेमिका इसे देख काफी एक्साइटेड होंगी और पक्का हां ही बोलेंगी. फिलहाल हमें यहां इस कहानी का दुखद अंत होते दिख रहा है. क्योंकि जिम लार्डनर ने ट्विटर पर बताया कि उसकी प्रेमिका ने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया है.

इसे भी पढ़ेंःWatch: तिनकों को एक ही बार में ले गई चिड़िया, लगाया गजब दिमाग

 

Watch: 3 साल के बच्चे ने की गजब की स्केटिंग, वीडियो देख आप भी बन जाएंगे फैन