Trending Video In Hindi: पालतू जानवरों का क्रेज समय के साथ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. इन जानवरों में ज्यादातर लोग कुत्तों को पालना सपंद करते हैं. इसके साथ ही कई लोगों को मॉर्निंग वॉक के दौरान उनके साथ पैट्स को भी देखा जा सकता है. फिलहाल जानवरों को पालना कोई आसान काम नहीं है. वह बेजुबान होते हैं और ऐसे में हर समय उनका ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है.

फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे जाते हैं जिनमें हमारी गलतियों के कारण पालतू जानवरों को परेशान होते और दुर्घटना का शिकार होते देखा जा सकता है. इसलिए जानवरों के साथ हमेशा सतर्क रहना जरूरी हो जाता है. फिलहाल इन दिनों एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि पालतू जानवरों को लिफ्ट में चढ़ाते और उतारते समय क्यों सावधानी बरतनी चाहिए.

वायरल हो रहे वीडियो में एक ओनर अपने पालतू डॉगी के साथ दिख रही है जो कि मॉर्निंग वॉक के बाद अपनी सोसाइटी में एंट्री लेती दिखती है, उसके पीछे-पीछे उसका डॉगी भी मस्ती में चलता दिख रहा है. जिसके बाद महिला अपनी बिल्डिंग की लिफ्ट के सामने आकर रुक जाती है और लिफ्ट के आने का इंतजार करती है.

जैसे ही लिफ्ट नीचे आकर खुलती है, महिला तो लिफ्ट में जाकर अपने फ्लोर का बटन दबा देती है, लेकिन यह देखना भूल जाती है कि उसका डॉगी लिफ्ट में आया भी है या नहीं, जिसके बाद लिफ्ट के ऊपर की ओर जाने के कारण डॉगी का दुर्घटना का शिकार होना तय था. फिलहाल लिफ्ट से बाहर निकला शख्स यह नोटिस कर लेता है कि डॉगी के साथ कुछ गड़बड़ होने वाली है. जिसके बाद वह जल्दी से आकर उसके गले में बंधे पट्टे को खोल कर उसकी जान बचा लेता है.

फिलहाल यह वीडियो हमें सीख दे रहा है कि लिफ्ट में उतरते या फिर चढ़ते समय ही नहीं बल्कि हमेशा अपने पालतू जानवरों की देखभाल करनी बेहद जरूरी है. वह कभी भी किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

इसे भी पढ़ेंःWatch: ट्रिपलिंग में चालान से बचने का बाइक सवार ने खोजा नायाब तरीका, हर दोस्त को देखना चाहिए ये वीडियो

 

Valentine's Week: चार लड़कियों ने अपने बॉयफ्रेंड को की मिस्ड कॉल, उसके बाद ऐसे टूटा एक लड़की का दिल