Horse Viral Video: इंसानों को अक्सर जानवरों से सतर्क रहने के लिए कहा जाता है. क्योंकि जानवर कभी भी हमलावर हो सकते हैं. अगर आप घोड़ा पाल रहे हैं तो खास ध्यान रखना पड़ता है. सोशल मीडिया पर घोड़े को काबू में करने और घुड़सवारी के कई वीडियो मौजूद हैं, जिसमें घोड़े को काबू करने में पसीने छूट जाते हैं. कई मौकों पर तो घोड़ा किक मार देता है. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो घोड़ा तेज लात मारता है, लेकिन इस बार इंसान को नहीं बल्कि एक घोड़ा दूसरे घोड़े को लात मारता है.


घोड़े के लात मारने का Viral Video


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो में घोड़ा किक मारते दिखाई दे रहा है. दरअसल एक शख्स घोड़े की रस्सी पकड़कर अस्तबल से लेकर गुजर रहा होता है. वहां कुछ घोड़े अपना सिर अस्तबल के बाहर की ओर निकाले होते हैं. अस्तबल के बाहर वाला घोड़ा उसके पास जाकर अगले पैर से तेज लात मारता है. इसके बाद आगे बढ़कर वह दूसरे घोड़े के पास जाता है. वहां पहुंचकर पहला घोड़ा दूसरे घोड़े के साथ ऐसे रिएक्ट करता है जैसे लग रहा हो दोनों कुछ गुफ्तगू कर रहे हों. तभी अचानक उस घोड़े को भी पहले तो अगले पैर से फिर थोड़ा चलते-चलते पिछले पैर से तेज लात मारता है.



वायरल वीडियो पर यूजर्स कर रहे कमेंट


वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगता है कि घोड़े को ले जा रहा शख्स उसे अस्तबल में बांधने के लिए ले जा रहा होता है. घोड़े के इस रिएक्शन पर वह भी चौंक जाता है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'वह घोड़ा अपनी जिंदगी से खुश नहीं है'. वहीं एक और यूजर ने लिखा पहली बार देखा कि घोड़ा अगले पैर से भी लात मारता है.


ये भी पढ़ें: मॉल के बाथरूम में घुसे बदमाश, बंदूक की नोक पर 4 लड़कों से उतरवा ले गए 'जूते', सामने आया Video