Horse Crocodile Viral Video: बीती 19 मई को लुइसियाना के विंटन में एक बड़े मगरमच्छ ने कुछ देर के लिए घोड़े की हालत पतली कर दी. मगरमच्छ को देख घोड़ा बिल्कुल हैरान और परेशान हो गया. इस वीडियो को देखने के बाद जानवरों में मगरमच्छ के खौफ को अच्छी तरीके से समझा जा सकता है. चलिए आपको पूरा वाक्या शुरू से बताते हैं.


रेसट्रैक पर आया बिन बुलाया मेहमान


दरअसल, 19 मई को लुइसियाना के विंटन स्थित डेल्टा डाउन्स रेसट्रैक पर घुड़सवारी के माहौल के बीच एक बड़े मगरमच्छ की एंट्री हो जाती है. मगरमच्छ धीरे-धीरे रेसट्रैक पर आगे बढ़ता है, लेकिन उसे देखकर सांसें किसी और की अटक जाती है. मगरमच्छ से कुछ ही दूरी पर एक घुड़सवार घोड़े को लिए खड़ा होता है. घोड़े की नज़र जैसे ही खतरनाक मगरमच्छ पर पड़ी उसकी हालत पतली हो गई.



घोड़े की सिट्टी-बिट्टी हुई गुल


घोड़ा मगरमच्छ को देखने के बाद एक दम से चौंक गया और उसकी घबराहट कैमरे में कैद हो गई. घोड़ा एक बार तो उछलने लगा और किसी तरह घड़सवार ने उसे काबू किया. वीडियो को देखकर ऐसा ही लगता है कि अगर घोड़ा हैंडलर के हाथों में ना होता, तो वहां से तुरंत दूर भाग जाता.


पहले भी आ चुका है मगरमच्छ


ये पूरा दृश्य जोसेफ ब्रायंट एलन द्वारा कैमरे में रिकॉर्ड किया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मगरमच्छ का ऐसे रेसट्रैक पर आ जाना दक्षिण लुइसियाना में काफी आम बात है. वहां मगरमच्छों की संख्या काफी अधिक है. साल 2016 में भी इसी रेसट्रैक पर एक मगरमच्छ भटकते हुए आ गया था.


ये भी पढ़ें- Watch: जंगल में दो भालुओं के बीच दिखा ‘Love Connection’, देखिए ये मनमोहक वीडियो


ये भी पढ़ें- बिल्ली हुई मजबूर तो कुत्ते को इस हरकत के लिए जड़ दिया थप्पड़, देखें Funny Video