Prank Viral Video: हम सभी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर हर तरह के प्रैंक वीडियो (Prank Video) देखे ही होंगे. प्रैंक वीडियो की यह खासियत होती है कि वह किसी नॉर्मल शख्स के साथ ही किसी भी गुस्सैल शख्स को जोर-जोर से हंसने पर मजबूर कर ही देते हैं. ऐसा ही वाक्या हाल ही में एक प्रैंक वीडियो में देखने को मिला,जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गए हैं.

आमतौर पर हमारे देश देखा गया है कि संपेरे सांप के सामने बीन बजाकर उसे अपने वश में कर लेते हैं और उसे नांचने पर मजबूर कर देते हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक डरपोक शख्स को सांपों के सामने बीज बजाते देखा जा रहा है. खास बात यह है कि वह सारे सांप जाल में बंधे होते हैं.

हंसने पर मजबूर कर देगा वीडियो

जाल में बंधे होने के कारण वह सांप उस शख्स को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं. ऐसे में वह शख्स बिना डरे उनके सामने खुद को निडर दिखाते हुए बीन बजाते हुए एक वीडियो शूट करवाने लगता है. तभी इस दौरान ऐसा होता है कि उसके होश फाख्ता हो जाते हैं और वह डर के मारे भागने लगता है.

वायरल हो रहा वीडियो

दरअसल शख्स का दोस्त उसके पीछे से आकर उसके गले में एक तार को रख देता है. अचानक गले में किसी चीज के आने पर वह शख्स उसे सांप (Snake) समझ बैठता है और वह पूरी स्पीड से कूद कर भागते देखा जाता है. इसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. यहीं कारण है कि वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया (Social Media) पर मिलियन के करीब व्यूज मिल गए हैं. वहीं यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंःFunny Video: शरारती दादाजी ने खिड़की से कुत्ते को ऐसे डराया, बेचारे की चीख निकल पड़ी

मां के लिए खाना बनाती दिखी 2 साल की बच्ची, दिल जीत लेगा ये क्यूट Video