Latest Trending News : उम्र 27 साल, संपत्ति 150 अरब रुपये. जी हां उम्र और कुल संपत्ति में बेशक जमीन और आसमान का फर्क नजर आता हो, लेकिन यह सच है. यह आंकड़ा है ब्रिटेन (Britain) के सबसे कम उम्र के अरबपति जॉनी बपफारहाट (Johnny Boufarhat) का. जॉनी एक बार फिर से काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने पिछले दिनों अपनी कंपनी Hopin के कुछ स्टेक बेचकर करीब 10 अरब रुपये हासिल किए हैं. आज जॉनी कामयाबी की ऊंचाइयों पर हैं, लेकिन उनकी इस कामयाबी के पीछे उनकी गर्लफ्रेंड के बेडरूम का काफी योगदान है. अब आप हैरान हो रहे होंगे कि आखिर बेडरूम किसी को कैसे अरबपति बना सकता है. चलिए हम बताते हैं आखिर क्या है पूरी कहानी.


2018 में की थी शुरुआत


रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनी बपफारहाट ने 2018 में Hopin की शुरुआत की थी. Hopin एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप (Video Conferencing App) है. यह ऐप जूम ऐप (Zoom App) की तरह ही है. इसकी मदद से लाइव वीडियो कॉल (Video Call) कर सकते हैं. यह ऐप कंपनियों को उनके कर्मचारी के लिए रिमोट नेटवर्क पर काम करने का मौका प्रदान करते हैं. जॉनी ने इस ऐप की शुरुआत गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के बेडरूम से ही की थी. उन्होंने बेडरूम में लेटे-लेटे Hopin ऐप की कोडिंग पर काम चालू किया. हालांकि तब उनके पास रुपये नहीं थे. ऐसे में वह इसे लॉन्च नहीं कर पाए.


ये भी पढ़ें : Watch: कश्मीर के गुलमर्ग में माइनस 14 डिग्री तापमान में शख्स ने गाया गाना, एक्सप्रेशन ने लूटा दिल


कुछ ही समय में जुटा लिए 400 करोड़ रुपये


काफी संघर्ष के बाद वर्ष 2020 में जॉनी Hopin को लॉन्च करने में सफल हुए. इसके बाद वह फंडिंग में जुट गए. उन्होंने कुछ ही समय में करीब 10 अऱब रुपये जुटा लिए. इस तरह वह ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के सेल्फ मेड अरबपति बन गए. 2020 में उन्होंने लॉकडाउन के बाद वर्क फ्रॉम होम को देखते हुए इस ऐप को उतारा था. देखते ही देखते इस कंपनी की वैल्यू करीब 400 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. अब जॉनी की कुल संपत्ति करीब 150 करोड़ रुपये है.  


ये भी पढ़ें : Watch: बुजुर्ग अंकल ने 'अंग्रेजी बीट' गाने पर किया शानदार डांस, मूव्स देखकर युवाओं के उड़े होश!