Queen Elizabeth-II platinum Jubilee: प्लेटिनम जुबली समारोह के अंतिम दिन की तैयारी के लिए लाखों लोग द मॉल में कतार लगाए दिखाई दिए. इसमें देश भर से आई स्ट्रीट पार्टियां भी शामिल हैं. दिन की समाप्ति परेड के साथ की गई जिसे शाही परिवार के सदस्यों ने देखा. बता दें कि 96 वर्षीय महारानी का होलोग्राम गोल्ड स्टेट कोच (Queen Elizabeth Hologram) पर प्रकाशित किया गया था.


हाल के सालों में ब्रिटेन (Britain) के सबसे बड़े सैन्य प्रदर्शनों में से एक माने जाने वाले सशस्त्र बलों के मार्च की विशेषता वाले पहले अधिनियम के साथ इसे शुरू किया गया था. पेजेंट के दूसरे भाग को "द टाइम ऑफ अवर लाइव्स" के रूप में जाना जाता है. यह संगीत, संस्कृति और फैशन के रुझानों को दिखता है जो महारानी के शानकाल में पूरी तरह से बदल गए और विकसित हुए. 



गौरतलब है कि महारानी खुद 260 साल पुरानी गाड़ी में यात्रा नहीं कर रही थीं, क्योंकि इस एक परेड के साथ चलना था. ये बकिंघम पैलेस (buckingham palace) से होकर गुजरती है. महारानी रविवार को शाही परिवार (Britain Royal Family) के अन्य सदस्यों के साथ महल की एक बालकनी में समर्थकों का अभिवादन करते देखी गईं. 


महारानी के शासन के 70 साल हुए पूरे 


ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन के 70 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर चार दिवसीय प्लेटिनम जुबली (Platinum Jubilee) समारोह का आयोजन किया गया था. तीसरे दिन रविवार को प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) और उनके बेटे प्रिंस विलियम (Prince william) ने महारानी को सम्मानित किया था. इस दौरान पार्टी एट द पैलेस समारोह में करीब 22,000 लोग इकट्ठा हुए थे. जिनके सामने डायना रॉस, रॉक बैंड क्वीन, डुरान डुरान, एलिसिया कीज और अन्य मशहूर कलाकारों ने प्रस्तुति दी.


200 घोड़ों की भव्य परेड


प्लेटिनम जुबली समारोह के अंतिम दिन भव्य स्ट्रीट परेड (Street Parade) का आयोजन किया गया. इस दौरान वेस्टमिंटर एब्बे चर्च से बकिंघम पैलेस तक 200 घोड़ों की भव्य परेड निकाली गई. इस परेड में ब्रिटेन की महारानी के उसी भव्य रथ को शामिल किया गया, जिसमें 69 साल पहले महारानी ने राज्याभिषेक के दौरान इस्तेमाल किया गया था. इस दौरान उनके राज्याभिषेक के वीडियो को भी प्रसारित किया गया.


ये भी पढे़ं- Funny Video: पहले बच्चा गिरा और फिर उसकी मां, वीडियो देख हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप


ये भी पढे़ं- Anupam Kher ने ऑटो रिक्शा में सवारी कर नन्हें बच्चों से की मुलाकात, लोग बोले- सच्चे हीरो