टॉम क्रूज (Tom Cruise) हॉलीवुड के सबसे मशहूर और असरदार एक्टर्स में गिने जाते हैं. उनका असली नाम थॉमस क्रूज मेपॉथर IV (Thomas Cruise Mapother IV) है. करीब 64 साल उम्र होने के बावजूद भी वो एक दम फिट और एनर्जी से भरपूर दिखाई देते हैं. इसके अलावा उनके स्टंट का तो पूरी इंडस्ट्री में कोई सानी नहीं है. वो एक एक्टर होने के साथ साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. टॉम क्रूज की सबसे बड़ी पहचान ये है कि वो बिना बॉडी डबल के अपने एक्शन सीन और स्टंट खुद करते हैं.
खतरनाक स्टंट के लिए जाने जाते हैं टॉम क्रूज
ऊंची बिल्डिंगों से छलांग लगाना, उड़ते हुए जहाज से लटकना, हेलिकॉप्टर उड़ाकर खतरनाक चेज सीन करना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी मशहूर सीरीज मिशन इंपोसिबल के लिए एक स्टंट सीन करते दिखाई दे रहे हैं. इस सीन के लिए उन्होंने लगातार 6 बार बाइक को ऊंचाई से कुदाया और इसे फिल्माने में वो कामयाब रहे.
बाइक पर बैठ 6 बार लगाई ऊंची चट्टान से छलांग
सोशल मीडिया पर टॉम क्रूज का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज एक ऊंची चट्टान से बाइक को नीचे गिरा रहे हैं. सबसे हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि टॉम इस बाइक पर खुद बैठे हैं वो भी बगैर बॉडी डबल के. आपको इससे भी ज्यादा हैरानी तब होगी जब आप देखेंगे कि इस सीन को खद टॉम क्रूज ने 6 बार फिल्माया इसके बाद परफेक्ट शॉट मिलने के बाद ही उन्होंने चैन की सांस ली. अब उनका ये हैरान कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर...वीडियो देख कांप जाएगी रूह
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दुनिया यूं ही टॉम क्रूज का लोहा नहीं मानती. एक और यूजर ने लिखा...अगला पार्ट मिशन इंपोसिबल का कब तक आएगा प्लीज बता दें. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस आदमी में अपने काम को लेकर जो जुनून है वो वाकई सीखने लायक है. कुछ यूजर्स ने टॉम को लोहे का बताया.
यह भी पढ़ें: 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा...', दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप