Trending Video: देशभर में होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जा रहा है. ऐसे में कुछ लोग होली को रंगों के साथ मना रहे हैं तो वहीं कुछ लोग होली को सोशल मीडिया पर मीम शेयर करके सेलिब्रेट कर रहे हैं. होली के दिन देश में लोग एक -दूसरे पर रंगों से भरी बाल्टियां उड़ेलने के लिए तैयार रहते हैं. तो कुछ लोग इंटरनेट पर मजेदार मीम शेयर करके अपने दुखड़े रोते हैं. हर साल की तरह इस साल भी होली को लेकर कई सारे पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.
लेकिन होली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा है जो हर साल वायरल होता है और लोग इसे जमकर शेयर करते हैं. यकीन मानिए वीडियो देखकर आप असमंजस में पड़ जाएंगे कि आपको अफसोस करना है या हंसना है.
इस वीडियो के बगैर अधूरी है होली
होली का त्योहार है. हर तरफ लोग होली की तैयारियों में लगे हुए हैं. होली पर कहते हैं कि इस दिन दुश्मन भी अपनी दुश्मनी भूलकर गले लग जाते हैं. ऐसे में खुशियां बांटने वाले लोगों के साथ इस त्योहार पर कुछ लोग हुड़दंग भी मचाने से बाज नहीं आते. हर साल होली पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जाता है और कहा जाता है कि इस वीडियो के बिना होली अधूरी है. वीडियो होली की हुड़दंग का है, जिसमें होली की रिपोर्टिंग कर रहा एक रिपोर्टर हुड़दंग का शिकार हो जाता है.
आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में. वीडियो में रिपोर्टर बाइकर्स के एक ग्रुप का इंटरव्यू ले ही रहा होता है कि तभी शराब के नशे में धुत एक बाइक सवार आता है और रिपोर्टर को ठोक देता है जिसके बाद रिपोर्टर बुरी तरह से बाइक के नीचे आ जाता है और उसे लेने के देने पड़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें: हुस्न के साथ सुर भी! स्टेज पर दुल्हन ने अपनी आवाज से बांधा समां, पूरा ससुराल हो गया फैन- देखें वीडियो
यूजर्स बोले, रिपोर्टर का तो मोय मोय हो गया
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 2 लाख 18 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 4 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस वीडियो के बिना होली अधूरी है. एक और यूजर ने लिखा....यह वीडियो कभी पुरानी नहीं हो सकती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई के साथ तो मोय मोय हो गया.