Trending Video: आप जब किसी भी सड़क जैसे मेगा हाईवे या फिर नेशनल हाईवे से गुजरते हैं तो वहां एक चीज कॉमन होती है और वो है टोल. जी हां, अच्छी सड़कों पर अगर आप अपने वाहन से फर्राटे भरते हो तो आपको इसकी कीमत टोल के रूप में चुकानी होती है. जगह जगह बने टोल टैक्स पर आपने इंसानों को टोल वसूली करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी हिप्पो को लोगों से टोल वसूलते देखा? जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हिप्पो लोगों से टोल वसूली करते दिख रहे हैं, इस वीडियो में थोड़ा सा ट्विस्ट भी वो भी आपको देखने को मिलेगा.
यहां हिप्पो वसूल रहे टोल
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग एक रास्ते से अपनी कारों से गुजर रहे हैं, उसी रास्ते में एक नदी है जिसका पानी सड़क पर आ रहा है, ऐसे में आने जाने वाले लोग नदी को पार करके आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन इसी दौरान वहां पर कुछ हिप्पो ने डेरा भी जमा रखा है. हिप्पो सड़क पर आकर लोगों का रास्ता रोक रहे हैं और उनसे खाने की डिमांड कर रहे हैं. दरअसल, हिप्पो नदी पर आते जाते लोगों से खाने की आस लगाए बिल्कुल इस तरह लग रहे हैं मानों उन्होंने नदी में टोल खोल लिया हो, और कह रहे हों कि नदी पार करनी है तो पहले टोल के रूप में खाना देना ही पड़ेगा.
बीच नदी से जाना है तो देना होगा हिप्पो को खाना
वीडियो में आप देखेंगे कि लोग बीच पानी में अपनी कारों को रोक कर हिप्पो को खाना खिला रहे हैं. हिप्पो भी कार के पास अपनी मुंह खोल कर बड़े आराम से खड़े हैं, मानों उन्हें यकीन हो कि आने जाने वाले लोग उन्हें खाना खिलाएंगे ही खिलाएंगे. कुछ लोग कार के अंदर से ही हिप्पो के मुंह में खाना फेंक रहे हैं. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोग एक चिड़ियाघर में हिप्पो को प्लास्टिक की पॉलीथिन खिलाते हुए दिखाई दे रहे थे.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
वीडियो को Nature is amazing नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 4.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 29 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तो टोल नाका लगाकर बैठ गए हैं. एक और यूजर ने लिखा...कितने प्यारे जानवर हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा... यहां टोल दो और रास्ते के साथ साथ खुशी भी पाओ.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक